Home > मुख्य समाचार > जिओ ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में एयरटेल और वोडा-आईडिया को इस तरह पछाड़ा

जिओ ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में एयरटेल और वोडा-आईडिया को इस तरह पछाड़ा

जिओ ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में एयरटेल और वोडा-आईडिया को इस तरह पछाड़ा

लखनऊ.ट्राई की नयी...Anonymous


लखनऊ.ट्राई की नयी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में जियो ने नवंबर माह (2019) में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े हैं I विस्तृत नेटवर्क और किफायती प्लान्स की वजह से जियो नवंबर माह में 482839 ग्राहक जोड़ने में कामयाब रहा है I

इसके ठीक विपरीत टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी -वोडा-आईडिया ने इसी अवधि में काफी अधिक ग्राहक खोये हैं I वोडा-आईडिया ने नवंबर माह में 6173708 उपभोक्ता खोये हैं I अब उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में, जियो वोडा-आईडिया को पछाड़ नंबर दो टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया हैI

वहीँ दूसरी प्राइवेट कंपनी एयरटेल ने सिर्फ 389229 उपभोक्ता जोड़े हैं I सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने भी इसी अवधि में 14300 उपभोक्ता खोये हैं I उपभोक्ताओं के हिसाब से उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में एयरटेल का CMS (कस्टमर मार्किट शेयर) 32.3 %, जियो का 27.8 %, वोडा-आईडिया का 27.7 % एवं बीएसएनएल का CMS 12.1% है I

ट्राई की इसी रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में भी जियो नवंबर 2019 में 36.9 करोड़ ग्राहकों के साथ सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है I वोडा-आईडिया 33.62 ग्राहकों के साथ नंबर दो एवं एयरटेल 32.73 ग्राहकों के साथ नंबर तीन टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है I


Tags:    
Share it
Top