Home > मुख्य समाचार > रांची: अनलॉक का असर, बाजारों में लौट रही रौनक

रांची: अनलॉक का असर, बाजारों में लौट रही रौनक

रांची: अनलॉक का असर, बाजारों में लौट रही रौनक

रांची. सरकार के ऑनलॉक फेज 1 का...Priya (Payal)

रांची. सरकार के ऑनलॉक फेज 1 का असर अब राजधानी में दिखना शुरू हो गया है. शहर में आम जन जीवन पटरी पर लौटता दिखाई दे रहा है. गुरुवार की सुबह 8 बजे से ही सड़कों पर लोगों की भीड़ उतरनी शुरू हो गई. लोग बड़ी संख्या में अपने वाहनों से जाते दिखाई दिए.

लगभग दो महीने के लॉकडाउन के बाद बाजार व मंडी में भी दुकानदार और ग्राहक बड़ी संख्या में दिखाई दे रहे हैं. गुरुवार सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में दुकानदारों और खरीदारों की भीड़ दिखी. रांची एडमिनिस्ट्रेशन की परमिशन के बाद करीब 20 फीसदी ऑटो रिक्शा चलने शुरू हो गए हैं.


कम सवारी बैठाने के कारण ऑटो रिक्शा का किराया अधिक है इसलिए लोग उससे सफर करने से कतरा रहे हैं. कई लोग अपने परिचितों के साथ ऑफिस तक आ-जा कर रहे हैं या मजबूरीवश ही ऑटो में बैठ रहे हैं. अनलॉक 1 पुलिस ने भी थोड़ा ढील दी है और चौक-चौराहों पर जांच बंद हो चुकी है, जिससे लोग अब बेरोक टोक आवागमन कर रहे हैं.

Share it
Top