Home > मुख्य समाचार > यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने बदल दिया है इन ट्रेनों का रूट

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने बदल दिया है इन ट्रेनों का रूट

Indian Railway, Train Route, Diversion, Gorakhpur, Lucknow, Badshahnagar, Aishbag, Malhaur, Lucknow Junction, Northern railway, North-Eastern Railway

लखनऊ. ट्रेनों के चलाने में...Public Khabar

लखनऊ. ट्रेनों के चलाने में सुविधा के मद्दे नजर रेलवे ने 13 नवम्बर से कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को के निर्धारित रूट बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे)-मानक नगर-कानपुर सेन्ट्रल या बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मानक नगर-कानपुर सेण्ट्रल की जगह पर अब बदले हुए रूट बाराबंकी-मल्हौर-बादशाहनगर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाने का फैसला लिया है. पैसेंजर्स की सुविधा के लिये इन ट्रेनों का ठहराव ऐशबाग और बादशाहनगर स्टेशनों पर दिया गया है.

- 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बदले हुए रूट मल्हौर होकर बादशाहनगर से 03.00 बजे, ऐशबाग से 03.53 बजे रवाना होकर मानक नगर, कानपुर सेण्ट्रल होकर चलाई जाएगी.

- 15101 छपरा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई एक्सप्रेस 13 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बदले हुए रूट मल्हौर होकर बादशाहनगर से 05.30 बजे, ऐशबाग से 06.25 बजे रवाना होकर मानक नगर, कानपुर सेण्ट्रल होकर चलेगी .

- 18191 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस 13 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-मल्हौर- लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मानक नगर-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बदले हुए रूट मल्हौर होकर बादशाहनगर से 06.49 बजे, लखनऊ सिटी से 07.12 बजे, ऐशबाग से 07.45 बजे रवाना होकर मानक नगर, कानपुर सेण्ट्रल होकर चलेगी .

- 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 15 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मानक नगर-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बदले हुए रूट मल्हौर होकर बादशाहनगर से 09.38 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे रवाना होकर मानक नगर, कानपुर सेन्ट्रल होकर चलेगी .

- 12511 गोरखपुर-त्रिवेन्द्रम् सेण्ट्रल एक्सप्रेस 15 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बदले हुए रूट मल्हौर होकर बादशाहनगर से 11.04 बजे, ऐशबाग से 11.50 बजे रवाना होकर मानक नगर, कानपुर सेन्ट्रल होकर चलेगी .

- 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस 14 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बदले हुए रूट मल्हौर होकर बादशाहनगर से 11.04 बजे, ऐशबाग से 11.50 बजे रवाना होकर मानक नगर, कानपुर सेन्ट्रल होकर चलेगी .

- 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 17 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मानक नगर-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बदले हुए रूट मल्हौर होकर बादशाहनगर से 11.04 बजे, ऐशबाग से 11.50 बजे रवाना होकर मानक नगर, कानपुर सेन्ट्रल होकर चलेगी .

- 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 19 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मानक नगर-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बदले हुए रूट मल्हौर होकर बादशाहनगर से 11.04 बजे, ऐशबाग से 11.50 बजे रवाना होकर मानक नगर, कानपुर सेन्ट्रल होकर चलेगी .

- 15015 गोरखपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस 19 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मानक नगर-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बदले हुए रूट मल्हौर होकर बादशाहनगर से 11.04 बजे, ऐशबाग से 11.50 बजे रवाना होकर मानक नगर, कानपुर सेन्ट्रल होकर चलेगी .

- 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 14 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मानक नगर-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बदले हुए रूट मल्हौर होकर बादशाहनगर से 12.57 बजे, ऐशबाग से 13.43 बजे रवाना होकर मानकनगर, कानपुर सेन्ट्रल होकर चलेगी .

- 19038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 14 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मानक नगर-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बदले हुए रूट मल्हौर होकर गोमतीनगर से 19.06 बजे, बादशाहनगर से 19.22 बजे, लखनऊ सिटी 20.02 बजे, ऐशबाग से 20.50 बजे रवाना होकर मानक नगर, कानपुर सेन्ट्रल होकर चलाई जाएगी .

- 19040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 13 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मानक नगर-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बदले हुए रूट मल्हौर होकर गोमतीनगर से 19.06 बजे, बादशाहनगर से 19.22 बजे, लखनऊ सिटी 20.02 बजे, ऐशबाग से 20.50 बजे रवाना होकर मानक नगर होते हुए कानपुर सेन्ट्रल को रवाना होगी .

- 12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 नवम्बर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली अपने तय रूट कानपुर सेन्ट्रल-मानक नगर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मल्हौर, बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट कानपुर सेन्ट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से 11.42 बजे, बादशाहनगर से 12.02 बजे रवाना होकर मल्हौर,बाराबंकी होकर चलेगी .

- 15102 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस 16 नवम्बर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलने वाली अपने तय रूट कानपुर सेन्ट्रल-मानक नगर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मल्हौर, बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट कानपुर सेन्ट्रल, मानकनगर होकर ऐशबाग से 19.25 बजे, बादशाहनगर से 19.48 बजे रवाना होकर मल्हौर, बाराबंकी होकर चलेगी .

- 18192 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 13 नवम्बर को फर्रूखाबाद से चलने वाली अपने तय रूट कानपुर सेन्ट्रल-मानक नगर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मल्हौर, बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट कानपुर सेन्ट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से 18.35 बजे, लखनऊ सिटी से 18.54 बजे, बादशाहनगर से 19.25 बजे रवाना होकर मल्हौर, बाराबंकी होकर चलाई जाएगी .

- 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 नवम्बर से ओखा से चलने वाली अपने तय रूट कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मल्हौर, बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट कानपुर सेन्ट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से 13.52 बजे, बादशाहनगर से 14.30 बजे रवाना होकर मल्हौर, बाराबंकी होकर चलेगी .

- 12512 तिरूअनन्तपुरम् सेण्ट्रल-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 नवम्बर से तिरूअनन्तपुरम् सेण्ट्रल से चलने वाली अपने तय रूट कानपुर सेन्ट्रल-मानक नगर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मल्हौर, बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट कानपुर सेन्ट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से 10.03 बजे, बादशाहनगर से 10.26 बजे रवाना होकर मल्हौर, बाराबंकी होकर चलेगी .

- 12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 नवम्बर से सिकन्दराबाद से चलने वाली अपने तय रूट कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मल्हौर, बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट कानपुर सेन्ट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से 10.03 बजे, बादशाहनगर से 10.26 बजे रवाना होकर मल्हौर, बाराबंकी होकर चलेगी .

- 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 16 नवम्बर से एर्नाकुलम से चलने वाली अपने तय रूट कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मल्हौर, बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट कानपुर सेन्ट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से 10.03 बजे, बादशाहनगर से 10.26 बजे रवाना होकर मल्हौर, बाराबंकी होकर चलेगी .

- 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 नवम्बर से यशवंतपुर से चलने वाली अपने तय रूट कानपुर सेन्ट्रल-मानक नगर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मल्हौर, बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट कानपुर सेन्ट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से 10.03 बजे, बादशाहनगर से 10.26 बजे रवाना होकर मल्हौर, बाराबंकी होकर चलेगी .

- 15016 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 15 नवम्बर से यशवंतपुर से चलने वाली अपने तय रूट कानपुर सेन्ट्रल-मानक नगर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मल्हौर, बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट कानपुर सेन्ट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से 07.55 बजे, बादशाहनगर से 08.28 बजे रवाना होकर मल्हौर, बाराबंकी होकर चलेगी .

- 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 14 नवम्बर से मथुरा से चलने वाली अपने तय रूट कानपुर सेन्ट्रल-मानक नगर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मल्हौर, बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट कानपुर सेन्ट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से 07.32 बजे, बादशाहनगर से 07.58 बजे रवाना होकर मल्हौर, बाराबंकी होकर चलेगी .

- 19037 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 नवम्बर से बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली अपने तय रूट कानपुर सेन्ट्रल-मानक नगर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मल्हौर, बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट कानपुर सेन्ट्रल, मानकनगर होकर ऐशबाग से 06.40 बजे, लखनऊ सिटी से 06.54 बादशाहनगर से 07.20 बजे, गोमतीनगर से 07.40 बजे रवाना होकर मल्हौर, बाराबंकी होकर चलेगी .

- 19039 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15 नवम्बर से बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली अपने तय रूट कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे)-मल्हौर, बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट कानपुर सेन्ट्रल, मानक नगर होकर ऐशबाग से 06.40 बजे, लखनऊ सिटी से 06.54 बादशाहनगर से 07.20 बजे, गोमतीनगर से 07.40 बजे रवाना होकर मल्हौर होकर बाराबंकी को रवाना होगी .

- 11016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस 13 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बदले हुए रूट बाराबंकी से 23.30 बजे, मल्हौर होकर बादशाहनगर से दूसरे दिन 00.18 बजे, ऐशबाग से 00.50 बजे रवाना होकर मानकनगर होकर कानपुर सेन्ट्रल से 02.25 बजे रवाना होगी .

- 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 13 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-मल्हौर- लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बदले हुए रूट बाराबंकी से 16.55 बजे, मल्हौर होकर बादशाहनगर से 17.33 बजे, ऐशबाग से 18.20 बजे, मानकनगर होकर कानपुर सेन्ट्रल से 20.00 बजे रवाना होगी .

- 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस 13 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बदले हुए रूट बाराबंकी से 20.00 बजे, मल्हौर होकर बादशाहनगर से 20.40 बजे, ऐशबाग से 21.15 बजे, मानकनगर होते हुए कानपुर सेन्ट्रल से 22.58 बजे रवाना होगी.

- 12553 बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 13 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल की जगह बदले हुए रूट बाराबंकी से 21.10 बजे, मल्हौर होते हुए बादशाहनगर से 21.49 बजे, ऐशबाग से 22.18 बजे रवाना होकर मानकनगर होते हुए कानपुर सेन्ट्रल से 23.50 बजे रवाना होगी .

- 11015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस 13 नवम्बर से अपने तय रूट कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मल्हौर, बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट कानपुर सेन्ट्रल से 00.20 बजे रवाना होकर मानकनगर होते हुए ऐशबाग से 01.52 बजे, बादशाहनगर से 02.12 बजे रवाना होकर मल्हौर होते हुए बाराबंकी से 02.50 बजे रवाना होगी .

- 12554 नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस 13 नवम्बर से अपने तय रूट कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मल्हौर, बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट कानपुर सेन्ट्रल से 02.25 बजे रवाना होकर मानकनगर होते हुए ऐशबाग से 03.57 बजे, बादशाहनगर से 04.17 बजे रवाना होकर मल्हौर होकर बाराबंकी से 04.57 बजे रवाना होगी .

- 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस 13 नवम्बर से अपने तय रूट कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मल्हौर, बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट कानपुर सेन्ट्रल से 20.20 बजे रवाना होकर मानकनगर होकर ऐशबाग से 21.58 बजे, बादशाहनगर से 22.18 बजे रवाना होकर मल्हौर होकर बाराबंकी से 22.55 बजे छूटेगी.

- 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 13 नवम्बर से अपने तय रूट कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मल्हौर, बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट कानपुर सेन्ट्रल से 23.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन मानकनगर होकर ऐशबाग से 00.32 बजे, बादशाहनगर से 00.52 बजे रवाना होकर मल्हौर होकर बाराबंकी से 01.37 बजे रवाना होगी .

- 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 13 नवम्बर से अपने तय रूट बाराबंकी-गोमतीनगर-बादशाहनगर-लखनऊ जंक्शन की जगह बदले हुए रूट बाराबंकी से 22.59 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 00.35 बजे रवाना होकर आलमनगर होकर चलेगी.

- 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 13 नवम्बर से अपने तय रूट लखनऊ जं.-बादशाहनगर-गोमतीनगर-बाराबंकी की जगह बदले हुए रूट आलमनगर होकर लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 06.05 बजे और बाराबंकी से 07.50 बजे छूटेगी.

- 12229 लखनऊ-नई दिल्ली लखनऊ मेल 15 से 30 नवम्बर तक लखनऊ (उत्तर रेलवे) के स्थान पर लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) से 22.10 बजे रवाना होगी. यह गाड़ी 01 दिसम्बर से लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) से 22.00 बजे रवाना होगी .

- 12230 नई दिल्ली-लखनऊ लखनऊ मेल 15 नवम्बर से लखनऊ (उत्तर रेलवे) के स्थान पर लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) पर 07.00 बजे आयेगी.

इसके अतिरिक्त कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के बीच चलने वाली निम्न मेमू गाड़ियां 13 नवम्बर से लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) स्टेशन पर टर्मिनेट/ओरिजनेट होगी.

- 64206/64232 मेमू गाड़ी 13 नवम्बर से लखनऊ जंक्शन (उत्तर रेलवे) के स्थान पर लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) स्टेशन से 11.30 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग से 11.52 बजे लखनऊ सिटी से 12.00 बजे, डालीगंज से 12.09 बजे, बादशाहनगर से 12.19 बजे, गोमतीनगर से 12.35 बजे, मल्हौर से 12.48 बजे रवाना होकर बाराबंकी 13.35 बजे पहुंचेगी .

- 64210/64234 मेमू गाड़ी 13 नवम्बर से लखनऊ (उत्तर रेलवे) के स्थान पर लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) स्टेशन से 14.10 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग से 14.24 बजे, लखनऊ सिटी से 14.34 बजे, डालीगंज से 14.48 बजे, बादशाहनगर से 14.57 बजे, गोमतीनगर से 15.05 बजे, मल्हौर से 15.20 बजे रवाना होकर बाराबंकी 16.00 बजे पहुंचेगी .

- 64271/64253 बाराबंकी-लखनऊ और लखनऊ-कल्याणपुर मेमू गाड़ी 13 नवम्बरसे लखनऊ जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित समय के अनुसार मल्हौर से 14.04 बजे, गोमतीनगर से 14.14 बजे, बादशाहनगर से 14.29 बजे, डालीगंज से 14.39 बजे, लखनऊ सिटी से 14.50 बजे, ऐशबाग से 15.15 बजे और मानक नगर से 15.30 छूटेगी .

- 64273/64255 बाराबंकी-लखनऊ और लखनऊ-कल्याणपुर मेमू गाड़ी 13 नवम्बरसे परिवर्तित समय के अनुसार मल्हौर से 16.50 बजे, गोमतीनगर से 17.00 बजे, बादशाहनगर से 17.12 बजे, डालीगंज से 17.22 बजे, लखनऊ सिटी से 17.36 बजे, ऐशबाग से 17.50 बजे, लखनऊ जंक्शन से 18.40 बजे और मानक नगर से 18.55 छूटेगी .

कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के बीच चलने वाली निम्न मेमू गाड़ियां 13 नवम्बर से लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) स्टेशन पर टर्मिनेट/ओरिजनेट होगी.

- 64212 मेमू गाड़ी 13 नवम्बर से लखनऊ (उत्तर रेलवे) के स्थान पर लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) स्टेशन पर 15.50 बजे टर्मिनेट होगी.

- 64202 मेमू गाड़ी 13 नवम्बर से लखनऊ (उत्तर रेलवे) के स्थान पर लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) स्टेशन पर 07.10 बजे टर्मिनेट होगी.

- 64214 मेमू गाड़ी 13 नवम्बर से लखनऊ (उत्तर रेलवे) के स्थान पर लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) स्टेशन पर 19.55 बजे टर्मिनेट होगी.

- 64204 मेमू गाड़ी 13 नवम्बर से लखनऊ (उत्तर रेलवे) के स्थान पर लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) स्टेशन पर 09.15 बजे टर्मिनेट होगी.

- 64211 मेमू गाड़ी 13 नवम्बर से लखनऊ (उत्तर रेलवे) के स्थान पर लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) स्टेशन से 16.00 बजे रवाना होगी .

- 64203 मेमू गाड़ी 13 नवम्बर से लखनऊ (उत्तर रेलवे) के स्थान पर लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) स्टेशन से 07.20 बजे रवाना होगी .

- 64213 मेमू गाड़ी 13 नवम्बर से लखनऊ (उत्तर रेलवे) के स्थान पर लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) स्टेशन से 20.20 बजे रवाना होगी .

- 64205 मेमू गाड़ी 13 नवम्बर से लखनऊ (उत्तर रेलवे) के स्थान पर लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) स्टेशन से 09.35 बजे रवाना होगी .

- 15114 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 13 नवम्बरसे परिवर्तित समयानुसार बादशाहनगर से 07.18 बजे रवाना होगी .

- 19022 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 18 नवम्बरसे परिवर्तित समयानुसार लखनऊ जंक्शन से 23.35 बजे रवाना होगी.

- 19021 लखनऊ जंक्शन -बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 17 नवम्बरसे परिवर्तित समयानुसार लखनऊ जंक्शन 19.15 बजे पहुंचेगी .

- 19037 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 नवम्बरसे परिवर्तित समयानुसार लखनऊ सिटी से 06.54 बजे, बादशाहनगर से 07.20 बजे, गोमतीनगर से 07.40 बजे छूटेगी .

- 19039 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15 नवम्बरसे परिवर्तित समयानुसार लखनऊ सिटी से 06.54 बजे, बादशाहनगर से 07.20 बजे और गोमतीनगर से 07.40 बजे रवाना होगी .

- 12512 त्रिवेन्द्रम-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 नवम्बरसे परिवर्तित समयानुसार बादशाहनगर से 10.26 बजे रवाना होगी .

- 12589 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 नवम्बरसे बादशाहनगर से 10.26 बजे रवाना होगी .

- 12522 एर्नाकुलम-बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस 16 नवम्बरसे बादशाहनगर 10.26 बजे रवाना होगी.

- 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 नवम्बरसे बादशाहनगर से 10.26 बजे रवाना होगी.

- 18192 फर्रूखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस 13 नवम्बरसे लखनऊ सिटी से 18.54 बजे और बादशाहनगर से 19.25 बजे रवाना होगी.

Tags:    
Share it
Top