Home > मुख्य समाचार > समय बड़ा बलवान, कभी थीं SBI की चेयरमैन, आज सोना पड़ा जमीन पर

समय बड़ा बलवान, कभी थीं SBI की चेयरमैन, आज सोना पड़ा जमीन पर

समय बड़ा बलवान, कभी थीं SBI की चेयरमैन, आज सोना पड़ा जमीन पर

PublicKhabar.comकहा जाता है...Public Khabar

PublicKhabar.com


कहा जाता है समय का हर शै गुलाम होता है. शक्तिशाली से शक्तिशाली व्यक्ति को मिनटों में अर्श से फर्श पर ला देता है. ऐसा ही कुछ हुआ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पूर्व चेयरमैन के साथ. हालत ऐसे बदले कि उन्हें जमीन पर सोना पड़ा, अब उनकी जमीन पर सोने वाली फोटो वायरल हो रही है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पूर्व चीफ अरुंधति भट्टाचार्य की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.इसमें में एयरपोर्ट के लाउंज में जमीन पर बिछे कार्पेट पर सोई हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ लोग सवाल पूछ रहे हैं कि कल तक करोड़ों की सैलरी लेने वाली आखिर क्यों फर्श पर सोने को मजबूर हुईं हैं. बता दें कि अरुंधति भट्टाचार्य देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की 7 साल तक चीफ रह चुकी हैं.इस पद पर पहुंचने वाली वो पहली महिला थी.इसके अलावा वो भारत की इकलौती ऐसी महिला हैं जिनका नाम फार्च्यून की लिस्ट में शामिल हो चुका है.


असल में अरुंधति भट्टाचार्य ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट संख्या BA 198 से मुंबई से लंदन की यात्रा कर रही थीं. रास्ते में उनकी फ्लाइट में तकनीकी दिक्कत आ गई और प्लेन में सवार यात्रियों को अजरबैजान के बाकू एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा.फ्लाइट के एक यात्री ने ट्विटर पर लिखा कि प्लेन में अचानक धुंआ भरने से सभी यात्रियों को उतरना पड़ा है. फ्लाइट की तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करने में पूरे 19 घंटे लग गए और उसमें सवार सभी यात्रिओं को एयरपोर्ट लाउंज पर 19 घंटे तक बैठना पड़ा.

19 घंटा एक लंबा समय था इसलिए ज्यादातर यात्री एयरपोर्ट के लाउंज एरिया में लगे कारपेट पर सो गए. इनमें से अरुंधति भट्टाचार्य भी थीं. अंग्रेजी अखबार को अरुंधति ने बताया, "हमारा प्लेन लोकल टाइम के हिसाब से 9 बजे रात को लैंड हुआ और हम पूरी रात एयरपोर्ट के लाउंज में लगे कारपेट पर सोए।"

Tags:    
Share it
Top