Home > मुख्य समाचार > नगर निकाय चुनाव से पहले वाराणसी में बड़ा उलट-फेर, ये सपा नेता शामिल हुई बीजेपी में

नगर निकाय चुनाव से पहले वाराणसी में बड़ा उलट-फेर, ये सपा नेता शामिल हुई बीजेपी में

नगर निकाय चुनाव से पहले वाराणसी में बड़ा उलट-फेर, ये सपा नेता शामिल हुई बीजेपी में

PublicKhabar.comवाराणसी. नगर...Public Khabar

PublicKhabar.com

वाराणसी. नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान में महज नौ दिन बचे हैं और बीजेपी ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा को बहुत बड़ा झटका दिया है. वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर ने अब भगवा रंग में रंगने का मन बनाया और बीजेपी में शामिल हो गई हैं.

लखनऊ स्थित प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने अपराजिता सोनकर को पार्टी ज्वाइनिंग की औपचारिकता पूरी कराई. नगर निकाय चुनावों की घोषणा के बाद से ही अपराजिता सोनकर तबीयत खराब होने की बात कहकर सपा के चुनाव प्रचार से दूर थीं. माना जा रहा है कि वे पहले से ही बीजेपी नेतृत्व के सम्पर्क में थीं और पाला बदलने का मूड बना चुकी थीं, इसीलिए उन्होंने अपने आप को समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान से दूर रखा.
सपा छोड़ने के अपराजिता के फैसले से सपा में खलबली मची है. उनके बीजेपी में शामिल होने पर सपा की तरफ से बयान आया है कि उन्होंने पार्टी के साथ विश्वासघात किया है. इसके साथ ही सपा नेतृत्व ने अपराजिता को पार्टी का बागी करार दे दिया है.
बीती जुलाई में वाराणसी जिला पंचायत की अध्यक्ष पद को लेकर काफी उठापटक रही थी. तब समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने हस्तक्षेप करके अपराजिता को विश्वास मत दिलाया था. ऐसे में उनके बीजेपी में शामिल होने पर सपा नेतृत्व का कहना है कि पार्टी ने उनके साथ एक बेटी की तरह व्यवहार किया है लेकिन बीजेपी का दामन थाम पार्टी के साथ दगाबाजी की है.

Tags:    
Share it
Top