Home > मुख्य समाचार > सीएम योगी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, एक बच्ची को सौंपा आतंकियों के हाथ

सीएम योगी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, एक बच्ची को सौंपा आतंकियों के हाथ

सीएम योगी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, एक बच्ची को सौंपा आतंकियों के हाथ

PublicKhabar.comलखनऊ. उत्तर...Public Khabar

PublicKhabar.com

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ में कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने एक बच्ची को उस व्यक्ति के हाथ सौंप दिया है, जिस पर आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ सम्पर्क में रहने का आरोप है.

सीएम योगी ने केरल के चर्चित कथित लव जिहाद प्रकरण में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की चार्जशीट में आरोपी शफीन के आइएसआइएस संपर्क में रहने का मामला सामने आने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि यह बात तो हम पहले से ही कह रहे थे. कांग्रेस नेताओं ने एक मासूम बच्ची को राष्ट्रद्रोहियों को सौंप दिया है.

योगी ने कहा कि इससे भी शर्मनाक बात है कि इस मामले में आरोपियों का केस भी अदालत में कांग्रेस के नेता ही लड़ रहे हैं. एनआइए की चार्जशीट में लगे आरोप के बाद कांग्रेस नेताओं को अपने निर्णय पर विचार करना चाहिए. चार्जशीट में हादिया के पति शफीन पर आरोप लगाया गया है कि वह शादी के पहले से ही आतंकी संगठन आइएसआइएस के दो संदिग्ध आतंकवादियों के संपर्क में था.

कांग्रेस में राहुल गांधी के ताजपोशी के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी वंशवादी पार्टी से ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है. राहुल के अध्यक्ष चुने जाने से पहले ही कांग्रेस कार्यालयों में बतौर अध्यक्ष उनके लगे पोस्टर यह बयां करते हैं कि राहुल अध्यक्ष बनने के लिए लालायित हैं. यह उनकी सत्तालोलुपता को दर्शाता है. दरअसल कांग्रेस देश पर बोझ है. राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद यह बोझ सभी पर से खुद हट जाएगा.


Tags:    
Share it
Top