Home > ज़रा हटके > इस तरह हुआ मतदान, अलग-अलग वोट, सिर से जुडी बहनों ने दिए...

इस तरह हुआ मतदान, अलग-अलग वोट, सिर से जुडी बहनों ने दिए...

इस तरह हुआ मतदान, अलग-अलग वोट, सिर से जुडी बहनों ने दिए...

चुनाव के मौके पर खूबसूरत...Editor

चुनाव के मौके पर खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. दो बहनों की ये खास तस्वीर सभी को हैरान कर रही हैं. इन्हें हर कोई जनता है. अभी तक एक ही नागरिक के तौर पर वोट कर रहीं सिर से जुड़ी दो बहनों ने इस बार अलग-अलग मतदान किया.चुनाव आयोग ने सबा और फराह की तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. पटना की रहने वाली सबा और फराह जन्म से ही सिर से एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं. दोनों का शरीर तो अलग है, लेकिन जन्म से ही सिर से एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं. दोनों के ऑपरेशन को लेकर बहुत प्रयास हुआ, लेकिन चिकित्सकों ने इसे जटिलतम ऑपरेशन बताया. वहीं इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी इन दोनों को अलग करने के लिए कराए जाने वाले ऑपरेशन से मना कर दिया था, क्योंकि ऑपरेशन में दोनों बहनों में से किसी एक की जान जाने की आशंका है. इसकी के कारण दोनों एक ही साथ जी रही हैं.सबा-फराह के ऑपरेशन के लिए सुप्रीम कोर्ट ने इनकार के बाद बिहार सरकार से हर महीने इनके परिवार को पांच हजार रुपये भी देने का निर्देश भी दिया था. पिछले चुनाव में उन्हें केवल एक वोट देने की अनुमति दी गई थी, क्योंकि चुनाव आयोग की नजर में वे शारीरिक रूप से तो दो हैं, लेकिन मानसिक रूप से एक. इस बार पटना के डीएम और जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने दोनों बहनों के अलग-अलग मतदान करने की जानकारी दी. यानि एक ही हो कर इन्होने दो वोट दिए हैं.

Share it
Top