Home > ज़रा हटके > इस शहर में की जाएगी जंगली बिल्लियों की नसबंदी

इस शहर में की जाएगी जंगली बिल्लियों की नसबंदी

इस शहर में की जाएगी जंगली बिल्लियों की नसबंदी

महानगर में लाखों की संख्या...Editor

महानगर में लाखों की संख्या में खुली घूमने वाली जंगली बिल्लियां लोगों के लिए समस्या बन चुकी हैं। इस लिए अब इनकी आबादी पर नियंत्रण लगाया जाएगा। देश में पहली बार किसी महानगर या शहर में सरकारी स्तर पर यह निर्णय हुआ है। एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने बृहनमुंबई महानगर पालिका द्वारा सड़कों पर घूमने वाली बिल्लियों का एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम के तहत नसबंदी की इजाजत दी है।

डॉक्टरों ने पेट से निकाली ऐसी चीज़, जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान

मुंबई होगा पहला शहर

प्राप्त जानकारी अनुसार एडब्ल्यूबीआई कि माने तो देश के विभिन्न शहरों के स्थानीय प्रशासनों को आवारा कुत्तों, बिल्लियों और अन्य घुमंतु पशुओं के बंध्याकरण से संबंधित एडवाइजरी पिछले साल अक्तूबर में जारी की गई थी। परंतु बिल्लियों को लेकर इसे अमल करने वाला मुंबई पहला शहर है। प्रोजेक्ट से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल बीएमसी ने एडब्ल्यूबीआई से बिल्लियों के नसबंदी कार्यक्रम पर इजाजत मांगी थी। जब एक कारपोरेटर ने पहली बार मुंबई में बिल्लियों की आबादी नियंत्रित करने का प्रस्ताव रखा था।

30 सालों तक बिना कुछ खाए-पीए जिंदा रह सकता है ये जानवर

कुत्तों के बाद अब बिल्ली की बारी

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार महाराष्ट्र सरकार का पशुपालन विभाग भी पहली बार मुंबई में बिल्लियों की गणना करने की योजना पर भी काम करने जा रहा है। बता दें बीएमसी इससे पहले आवारा कुत्तों की आबादी नियंत्रित करने का कार्यक्रम सफलतापूर्वक चला चुकी है। उसके पास हर पांच साल में अवारा कुत्तों की आबादी के आंकड़े हैं।

Share it
Top