Home > ज़रा हटके > ये चट्टानें देती हैं अंडे, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

ये चट्टानें देती हैं अंडे, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

ये चट्टानें देती हैं अंडे, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

आज आपको एक और हैरान कर देने...Editor

आज आपको एक और हैरान कर देने वाली बात बताने जा रहे हैं जिस पर आपको फिर से यकीन नहीं होगा. या ये कहें ये दुनिया है अजीब चीज़ों से भरी है जिसके बारे में हमको भी नहीं पता होता. तो आपको बता दें, चीन अद्भुत चीजों से भरा पड़ा है. यहां हर गली में कुछ न कुछ अजीब चीजें देखने को मिल जाएंगी. हर एक देश में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो किसी भी देश से मेल नहीं खातीं. ऐसे ही चीन से एक ऐसी ही अजीब चीज़ के बारे में पता चला है.

बता दें ये देश अपनी एक खास पहचान रखते हैं. कभी-कभार ये खास चीजें पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो जाती हैं और दूर दूर से लोग इन्हें देखने आते हैं. ऐसी ही एक चट्टान चीन में है. चट्टान हर 30 साल में अंडे देती है। ये चिकने अंडे पहले तो एक कवच में होते हैं और चट्टान इनको सेती है लेकिन कुछ दिन बाद ये अंडे सतह पर गिर जाते हैं. अब तक आपने जानवरों और पक्षियों को अंडे देते हुए देखा होगा और सुना होगा लेकिन इस रंगी-बिरंगी दुनिया में चट्टाने भी अंडे देती हैं. इस चट्टान ने बड़े-बड़े वैज्ञानिकों का भी दिमाग हिलाकर रख दिया है.

ये चट्टान चीन के दक्षिण-पश्चिमी में 'गिझोउ' प्रांत में है जो लगभग 20 मीटर लंबी और 6 मीटर ऊंची है. इस चट्टान का नाम 'चन दन या' है. इन अंडों को स्थानीय लोग खुशी का प्रतीक मानते हैं. ये अंडे जब जमीन पर गिरते हैं तो गांव वाले इन्हें बटोर कर अपने घर ले आते हैं. ये चट्टान 500 मिलियन साल पहले बनी थी. ये एक काली और ठंडी चट्टान है, जो कई क्षेत्रों में आमतौर पर मिल जाती है. इन चट्टानो का बदलता रूप वैज्ञानिकों को भी परेशान कर रखा था.

Tags:    
Share it
Top