Home > प्रदेश > बिहार > बिहार: गोमांस के शक में दो युवकों पर भीड़ का हमला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

बिहार: गोमांस के शक में दो युवकों पर भीड़ का हमला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

बिहार: गोमांस के शक में दो युवकों पर भीड़ का हमला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

बिहार के रोहतास जिले में...Editor

बिहार के रोहतास जिले में बुधवार को गोमांस ले जाने के शक में दो युवकों पर भीड़ ने हमला बोल दिया, जिसके बाद दो गुटों में जमकर झड़प हुई। इस झड़प में कई लोग घायल हुए हैं। यह घटना जिले के अकोरही गोला बाजार पर स्थित एक मंदिर के पास की है।

पुलिस ने बताया कि भीड़ मंदिर परिसर में एक शोक झंडा फहराने की वजह से पहले से ही परेशान थी, जिसके बाद भीड़ ने गोमांस के शक में दो युवकों को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की। साथ ही भीड़ ने उनकी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा भीड़ ने मंदिर परिसर से झंडा हटाने और गोवध पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए सड़क भी जाम कर दिया।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान कुछ लोगों ने भागने वाले प्रदर्शनकारियों पर ही हमला बोल दिया। जिसके बाद दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल भी हो गए।

पुलिस ने बताया कि घायल मांस विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वो मांस को बिक्रमगंज के बूचड़खाने से लेकर आए थे और रोहतास जिले के मुख्यालय सासाराम के पास करूप गांव में इसे बेचने जा रहे थे।

पुलिस ने मांस और विक्रेताओं के मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। उप-मंडल पुलिस अधिकारी मोहम्मद अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि सड़क को जाम करने वाले और हिंसा करने वाले लोगों की वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है। उसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल स्थिति काबू में है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं। हालांकि मौके पर अभी भी कुछ पुलिसकर्मी मौजूद हैं।

Tags:    
Share it
Top