Home > प्रदेश > बिहार > मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलवे ट्रैक पर माओवादियों ने किया विस्फोट, तीन घंटे बाधित रहा रेल यातायात

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलवे ट्रैक पर माओवादियों ने किया विस्फोट, तीन घंटे बाधित रहा रेल यातायात

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलवे ट्रैक पर माओवादियों ने किया विस्फोट, तीन घंटे बाधित रहा रेल यातायात

बिहार के पूर्व-मध्य रेलवे जोन...Editor

बिहार के पूर्व-मध्य रेलवे जोन अंतर्गत सोनपुर मंडल में मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर शनिवार सुबह नक्सलियों ने विस्फोट कर घोसवर गांव के पास रेल पटरी को उड़ा दिया जिसके कारण तीन घंटे से अधिक समय तक रेल यातायात बाधित रहा।

जानकारी के मुताबिक हाजीपुर स्टेशन से लगभग चार किलोमीटर दूर घोसवर गांव के पास नक्सलियों ने विस्फोट कर लगभग आधा फुट पटरी उड़ा दी। पटरी टूटने के चलते सुबह 5.50 बजे से 9.20 बजे तक इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बाद में कर्मचारियों ने पटरी को दुरुस्त कर लिया और परिचालन शुरू हो गया। नक्सलियों की इस हरकत के कारण इस रेलखंड पर अवध-असम एक्सप्रेस (5610), साबरमती एक्सप्रेस (9166), आम्रपाली एक्सप्रेस (5707), लिच्छवी एक्सप्रेस (4005), मौर्य एक्सप्रेस बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (1124), ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (1124) सहित 10 प्रमुख ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं।

Tags:    
Share it
Top