Home > प्रदेश > बिहार > बिहार में हैं देश के दो सर्वाधिक प्रदूषित शहर, पटना बना नंबर वन

बिहार में हैं देश के दो सर्वाधिक प्रदूषित शहर, पटना बना नंबर वन

बिहार में हैं देश के दो सर्वाधिक प्रदूषित शहर, पटना बना नंबर वन

अगर आप पटना में रहते हैं या...Editor

अगर आप पटना में रहते हैं या यहां जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। पटना फिर से देश का सबसे अधिक प्रदूषित शहर हो गया है। दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर व गाजियाबाद तीसरे स्थान है। इससे पहले भी पटना 21 दिसंबर को देश के 60 शहरों में सबसे प्रदूषित माना गया था।

मंगलवार को पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक पीएम2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) का स्तर 453 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड किया गया। मुजफ्फरपुर में पीएम2.5 का स्तर 447 और गाजियाबाद में 416 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया।

पटना की वायु गुणवत्ता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तुलना में दूसरे दिन भी बेहद खतरनाक स्तर पर रही। सोमवार को पटना में पीएम2.5 का स्तर बढ़कर 427 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पहुंचा था। मुजफ्फरपुर में 425 और नई दिल्ली में 418 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले 30 दिसंबर को भी पटना में पीएम2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) 414 और मुजफ्फरपुर में 422 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकॉर्ड किया गया था। यह स्तर राष्ट्रीय स्तर पर सामान्य मानक से सात गुना से अधिक खराब है।

Share it
Top