Home > प्रदेश > बिहार > चमकी बुखार से 13 दिन में 47 बच्चों की गई जान: बिहार

चमकी बुखार से 13 दिन में 47 बच्चों की गई जान: बिहार

चमकी बुखार से 13 दिन में 47 बच्चों की गई जान: बिहार

बिहार में बच्चों की मौत का...Editor

बिहार में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जून महीने में अब तक 47 बच्चों की मौत चमकी बुखार की वजह से हो चुकी है. इस बात की जानकारी मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह ने दिया है. बता दें कि मुजफ्फरपुर और इसके आस-पास के इलाकों में भयंकर गर्मी और उमस की वजह से बच्चे एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम यानी कि चमकी बुखार के शिकार हो गए हैं. हालांकि राज्य सरकार मौत का कारण दिमागी बुखार नहीं बता रही है. सरकार का कहना है कि अधिकतर मौत का कारण हाईपोग्लाइसीमिया है, यानी लो ब्लड शुगर. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि हाईपोग्लाइसीमिया इस बुखार का ही एक भाग है.

Share it
Top