Home > प्रदेश > बिहार > लू ने 24 घंटों में लील ली 17 की जान: बिहार

लू ने 24 घंटों में लील ली 17 की जान: बिहार

लू ने 24 घंटों में लील ली 17 की जान: बिहार

बिहार में पिछले 24 घंटों में...Editor

बिहार में पिछले 24 घंटों में लू की चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि समूचे राज्य में गर्मी की वजह से 45 लोगों की मौत हो चुकी है. लू लगने से 100 से अधिक बीमार लोग अस्पताल में भर्ती हैं. औरंगाबाद, गया और नवादा जिलों में लू लगने के कारण ये मौतें हुई हैं.

गया में लू से पीड़ित 44 लोगों का अभी भी शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है. गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि विगत 2 दिनों में ही लू से 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 मरीज मरणासन्न अवस्था में अस्पताल पहुंचे हैं.

डॉ. ने बताया कि अभी भी अस्पताल में 44 मरीजों का इलाज चल रहा है. मरीजों के समुचित इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन ने हरसंभव व्यवस्था की है. मरीजों के लिए अलग से बेड लगाए गए हैं. चिकित्साकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है. पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं. जो भी मरीज यहां आ रहे हैं, उनका समुचित इलाज अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है. मरीजों की स्थिति से जिला प्रशासन को भी अवगत कराया जा रहा है.

Share it
Top