आजमगढ़ में दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या...

आजमगढ़ में दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या...
X

बेखौफ बदमाशों ने आज दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे आक्रोशित वहां के लोगों ने व्यापारी के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है।

आजमगढ़ के अहरौला के थाना से 500 मीटर दूरी पर उत्तर नहर बाईपास चौराहे के पास सुबह बजे बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने मिष्ठान व्यवसाई जितेंद्र उर्फ नाटे हलवाई (35) पुत्र मोहन हलवाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद कस्बेवासियों ने हमलावरों को दौड़ा लिया लेकिन फायर करते हुए भाग निकले। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ जाम लगा दिया है।

घटना के समय बाइक सवार तीन बदमाश दुकान पर आए चाय पिये और दुकान पर ही दो गोली मार दी। घायल व्यापारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले जाया गया जहां पर व्यापारी को मृत घोषित कर दिया गया। व्यापारी की हत्या पर व्यापारियों में आक्रोश हो गया और अहरौला मतलूब पुर पकड़ी कस्बा पूरी तरह बंद हो गया। आक्रोशित व्यापारी मृतक व्यवसाई की लाश नाहर बाईपास चौराहे पर रखकर जाम लगा दिए हैं। पुलिस के खिलाफ जमकर लोगों का आक्रोश है। घर में कोहराम मचा है।

Tags:
Next Story
Share it