Public Khabar

अर्जुन कपूर स्टारर 'पानीपत' से जुड़ीं जीनत अमान, आशुतोष गोवारिकर ने कहा- 'खुशनसीबी'

अर्जुन कपूर स्टारर पानीपत से जुड़ीं जीनत अमान, आशुतोष गोवारिकर ने कहा- खुशनसीबी
X

80 के दशक में ग्लैमर गर्ल के नाम से मशहूर अदाकारा जीनत अमान अब लंबे समय बाद एक ऐतिहासिक किरदार में नजर आने वाली हैं. जीनत अमान जल्द ही अर्जुन कपूर और संजय दत्त की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली बिग बजट फिल्म 'पानीपत' में एक खास भूमिका में होंगी. आशुतोष ने अपने प्रोडक्शन हाउस के सोशल मीडिया पेज से यह जानकारी एक तस्वीर के साथ शेयर करके हलचल मचा दी है.

जीनत फिल्म में सकीना बेगम की भूमिका में दिखेंगी. सकीना अपने प्रांत का प्रतिनिधित्व करती हैं और राजनीति से दूर अपने राज्य की सीमाओं में रहती हैं. पानीपत के तीसरे युद्ध में जब पेशवा उनके पास मदद के लिए पहुंचे थे, तब उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.

गोवारिकर ने कहा कि उनके लिए यह एक 'सम्माननीय और प्रशंसक के रूप में खास क्षण' है कि वो जीनत अमान को निर्देशित करेंगे. सालों पहले गोवारिकर ने जीनत अमान के साथ कलाकार के रूप में 1989 में आई अनंत बलानी की फिल्म 'गवाही' में काम किया था.

Tags:
Next Story
Share it