टीवी की सुपरहिट 'बींदणी' दीपिका सिंह ने फैमली के साथ यहां मनाया अपना Birthday

टीवी की सुपरहिट बींदणी दीपिका सिंह ने फैमली के साथ यहां मनाया अपना Birthday
X

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह किसी परिचय की मोहताज नहीं है. दीपिका टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं जिन्हे हम सीरियल 'दिया और बाती हम' की संध्या बींदणी बने हुए देख चुके हैं. अब तक वह लाखों-करोड़ों दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. आज दीपिका 30 साल की हो चुकी हैं और ये जन्मदिन उनके लिए बहुत ही खास होने वाला है. दरअसल पिछले साल जून के महीने में ही दीपिका के घर एक नन्हें मेहमान ने दस्तख दी थी और अब उनका बेटा 1 साल का हो चुका है. तो जाहिर सी बात है कि अब वह अपने बेटे सोहम के साथ अपने इस जन्मदिन पर खूब मस्ती करने वाली हैं.

दीपिका अपने जन्मदिन के मौके पर अपने पूरे परिवार को साथ ओडीशा में है और कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह ओड़ीसी डांस का पोज करती हुई नजर आ रही है. बता दें कि दीपिका प्रसिद्ध ओड़ीसी डांसर हैं. वहीं दीपिका ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह कोणार्क के सूर्य मंदिर में घूमती हुई नजर आ रही हैं. शेयर किये गये फोटो में दीपिका नीले रंग की काले बॉर्डर वाली खूबसूरत साड़ी में दिख रही है.

साल 2014 में दीपिका ने रोहित राज गोयल से शादी की थी वो उनके सीरियल 'दीया और बाती हम' के डायरेक्‍टर थे. पिछले साल ही उन्होंने बेटे सोहम को जन्म दिया है. दीपिका ने 'दिया और बाती हम' के बाद इस सीरियल के सीक्वल 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' में कैमियो रोल भी अदा किया था. हाल ही में खबरें आ रही हैं कि दीपिका सिंह को सलमान खान के शो बिग बॉस 12 के लिए अप्रोच किया गया है. फिलहाल तो इस खबर पर दीपिका की और से कोई रिएक्शन नहीं आया है फिलहाल तो दीपिका को हमारी और तमाम फैंस की ओर से जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

Tags:
Next Story
Share it