हीरो आज लॉन्च करेगी तीन नई मोटरसाइकिल, जानिए क्या होगी कीमत और फीचर्स
- In गैजेट्स 21 Dec 2017 9:31 AM GMT
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन...Editor
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प गुरुवार (21 दिसंबर) को तीन नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये बाइक Passion XPro, Passion Pro और Super Splendor के 2018 मॉडल होंगे।
इन तीनों बाइकों में पेट्रोल की बजत के लिए कंपनी की i3s टेक्नोलॉजी दी गई होगी। इसके अलावा बाइक के स्टाइल में बदलाव किया जाएगा और नए ग्राफिक्स दिए जाएंगे। बता दें कि इस साल जून महीने में कंपनी ने सात मोटरसाइकिलों को बनाना बंद किया है। इन सात मॉडल्स की प्रर्याप्त बिक्री नहीं हो रही थी।
क्या हो सकती कीमत और इंजन
हीरो पैशन एक्सप्रो को इस साल की शुरुआत में बंद कर दिया गया था और अब बाइक नए रंग-रूप के साथ वापसी करने जा रही है। वहीं, हीरो स्पलेंडर और पैशन प्रो लगातार बाजार में बनी हुई हैं। इन्हें भी कुछ बदलाव के साथ पेश किया जाएगा।
इन तीनों में सबसे छोटा इंजन हीरो पैशन प्रो में दिया गया है। इसमें 97.2सीसी का इंजन है। जबकि Passion XPro में 110 सीसी और सुपर स्पलेंडर में 125 सीसी का इंजन मिलता है। तीनों बाइकों की कीमत 55-60 हजार के बीच हो सकती है।
