Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > फॉक्सवैगन की इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स जान दंग रह जाएंगे आप

फॉक्सवैगन की इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स जान दंग रह जाएंगे आप

फॉक्सवैगन की इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स जान दंग रह जाएंगे आप

जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी...Editor

जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने 2016 कंज्यूमर इलेक्ट्रिक शो में BUDD-e कॉन्सेप्ट को पेश किया गया था। यह फॉक्सवैगन की ही मशहूर Microbus से प्रेरित है। इसमें पूरी तरह इलेक्ट्रिक इंजन दिया गया है।

इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर है जो चारों व्हील को पावर देती है। कार में 101-किलोवॉट की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। कार एक बार फुल चार्ज होकर 233 मील (374 किमी.) का सफर तय कर सकती है।
कार की टॉप स्पीड 93 मील प्रति घंटा (149 किमी. प्रति घंटा) की है। इसकी फास्ट चार्जिंग तकनीक के जरिए मात्र आधे घंटे के भीतर ही कार 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी।
इस कार को टचस्क्रीन, गेस्चर कंट्रोल और 'हैलो BUDD-e' कहकर भी कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि इस कार का प्रोडक्शन वर्जन 2019 तक दुनिया के सामने होगा।

Tags:    
Share it
Top