Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > कहीं आपका स्मार्टफोन चोरी का तो नहीं है इन दो तरीकों से लग जाएगा पता

कहीं आपका स्मार्टफोन चोरी का तो नहीं है इन दो तरीकों से लग जाएगा पता

कहीं आपका स्मार्टफोन चोरी का तो नहीं है इन दो तरीकों से लग जाएगा पता

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में...Editor

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कई हैंडसेट लॉन्च किए जा रहे हैं। Xiaomi, OnePlus, Oppo, Vivo और Huawei जैसी चीनी कंपनियां भारतीय बाजार में मार्केट लीडर्स बनी हुई हैं। इनकी सेल भी लगातार बढ़ रही है। इसी बीच कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों को नकली फोन भी दिए गए हैं। हो सकता है कि आपको भी इस मुश्किल का सामना करना पड़ जाए। हालांकि, अगर आप नया फोन खरीदने जा रहे हैं या आपके पास पहले से कोई स्मार्टफोन है तो आप यह चेक कर सकते हैं कि वह फोन नकली है या असली। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DOT) ने एक नई सर्विस पेश की है जिसके तहत एक मैसेज भेजकर या ऐप डाउनलोड कर फोन के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

जानें मैसेज के जरिए कैसे पाएं जानकारी

इसके लिए आपको फोन से KYM लिखकर एक स्पेस देना होगा। इसके बाद 15 अंकों वाला IMEI नंबर (उदाहरण के तौर पर: KYM 123456789123456) एंटर करें। इस मैसेज को 14422 पर भेज दें। इससे आपको फोन की सभी जानकारी मिल जाएगी।

जानें ऐप के जरिए कैसे पाएं जानकारी:

इसके लिए आपको प्ले स्टोर से Know Your Mobile ऐप डाउनलोड करनी होगी। इंस्टॉल कर ऐप को ओपन करें। यहां आपको अपना IMEI नंबर डालना होगा फिर verify पर क्लिक करें। इसके बाद आपको फोन के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी। यहां आपको ग्लोबल डाटाबेस में मौजूद सभी जानकारी मिल जाएगी। यहां से ब्लैकलिस्टेड नंबर की जानकारी भी मिल सकती है।

जानें कैसे चेक करें IMEI नंबर:

इसके लिए आपको अपने फोन से *#06# डायल करना होगा। इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर आपके IMEI नंबर की जानकारी आ जाएगी।

क्या होता है IMEI नंबर?

IMEI यानि International Mobile Station Equipment Identity एक यूनिक नंबर होता है। इसे आधिकारिक तौर पर बेचे गए हर हैंडसेट के साथ उपलब्ध कराया जाता है। फोन चोरी होने के बाद पुलिस भी इस नंबर से ही आपका फोन ढूंढ सकती है। इसी नंबर से पुलिस आपके चोरी हुए फोन को ब्लैकलिस्ट कर सकती है, जिससे फोन का गलत इस्तेमाल ना किया जा सके। आपको बता दें कि IMEI नंबर का संबंध सिम स्लॉट से होता है। इसी कारण से ड्यूल सिम फोन के दो IMEI नंबर होते हैं। फोन के अलावा हर उस गैजेट का IMEI नंबर होता है जिसमे सिम का प्रयोग किया गया हो।

Tags:    
Share it
Top