Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > कम हुई शाओमी मी मिक्स 2 फोन की कीमत

कम हुई शाओमी मी मिक्स 2 फोन की कीमत

कम हुई शाओमी मी मिक्स 2 फोन की कीमत

अगर आप शाओमी का मी मिक्स 2 फोन...Editor

अगर आप शाओमी का मी मिक्स 2 फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक और अच्छा मौका है. कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर से कमी की है. इससे पहले भी कंपनी अपने इस फोन की कीमत में कटौती कर चुकी है. फोन जब लॉन्च किया गया था तब इसकी कीमत 35999 रूपये थी. स्मार्टफोन को कंपनी ने 2 अक्टूबर 2017 में लॉन्च किया गया था. अब भारत में आप इस स्मार्टफोन को 29999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं.

शाओमी के इस फोन का मुकाबला वनप्लस 6 और हॉनर 2 से हैं. गौरतलब है कि शाओमी मी मिक्स 2 फोन की कीमत में वनप्लस 6 और हॉनर 2 के लॉन्च के बाद की गई है. कंपनी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ ढीली नहीं करना चाहती है इसलिए फोन के दाम में कमी की गई है. वनप्लस 6 की बात करें तो फोन की कीमत 34999 रुपये है.
हॉनर 10 की बात करें तो इसकी कीमत 32999 रुपये है. शाओमी का फोन खासतौर पर अपने अलग फीचर के लिए जाना जाता है. यूजर्स को इस स्मार्टफोन का लुक भी बहुत पसंद आ रह है. फोन का डिजाइन वनप्लस 6 और हॉनर 2 के लुक को टक्कर दे रह है.

Tags:    
Share it
Top