Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > रियलमी 2 प्रो और रियलमी सी1 भारत में लांच, सिर्फ 6,999 रुपये में डुअल रियर कैमरा

रियलमी 2 प्रो और रियलमी सी1 भारत में लांच, सिर्फ 6,999 रुपये में डुअल रियर कैमरा

रियलमी 2 प्रो और रियलमी सी1 भारत में लांच, सिर्फ 6,999 रुपये में डुअल रियर कैमरा

ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी ने...Editor

ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी ने भारत में गुरुवार को दो नए स्मार्टफोन लांच किए हैं जिनमें रियलमी 2 प्रो और रियलमी सी1 शामिल हैं। Realme 2 Pro की बिक्री 11 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट से होगी। रियलमी 2 प्रो तीन वेरियंट में मिलेगा जिनमें 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वाले वेरियंट शामिल हैं। रियलमी 2 प्रो आईलेक, ब्लूक ऑशियन और ब्लैक सी कलर वेरियंट में मिलेगा।रियलमी 2 की कीमत

रियलमी 2 के 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,990 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,990 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,990 रुपये है।

Tecno Camon i 2X की अनबॉक्सिंग और फर्स्ट इंप्रेशन

रियलमी 2 की स्पेसिफिकेशन

Realme 2 Pro में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 2340x1080 पिक्सल है। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रगैन 660 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f1/2.8 है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरे के साथ एआई का सपोर्ट और 2.0 ब्यूटी मोड मिलेगा। फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा इस फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित ColorOS 5.2 ओएस मिलता है। साथ ही इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट और 3500mAh की बैटरी दी गई है।

रियलमी सी1 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme सी1 को 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ लांच किया गया है। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है, हालांकि यह कीमत दीवाली ऑफर रे तहत है और उसके बाद कीमत बढ़ सकती है। इसके अलावा रियलमी सी1 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा (13+2 मेगापिक्सल) और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 4230mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है और इसमें दो सिम के साथ एक बार में एक मेमोरी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Tags:    
Share it
Top