Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > लॉन्च APPLE ने MAC PRO के लिए 6K DISPLAY XDR किया, अन्य खासियत ये होगी...

लॉन्च APPLE ने MAC PRO के लिए 6K DISPLAY XDR किया, अन्य खासियत ये होगी...

लॉन्च APPLE ने MAC PRO के लिए 6K DISPLAY XDR किया, अन्य खासियत ये होगी...

अपने Mac Pro को Apple ने अपडेट...Editor

अपने Mac Pro को Apple ने अपडेट कर दिया है. इसे ऑल-न्यू-डिजाइन के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने इस डिवाइस के फ्लैक्सिबल और अपग्रेडेबल होने का वादा किया है. इसके अलावा कंपनी ने 6K HDR मॉनिटर भी पेश किया है. जिसे Pro Display XDR नाम दिया गया है.

दोनों नए प्रोडक्ट वर्ष 2019 में ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे. कीमत की बात करें तो नए Mac Pro की शुरुआती कीमत 5,999 चीनी युआन यानी करीब 4,14,438 रुपये है. वहीं, Pro Display XDR की कीमत 4999 चीनी युआन यानी करीब 3,45,353 रुपये है. इस कीमत में स्टैंड सम्मिलित नहीं है. कंपनी ने ग्राहको के लिए Mac Pro को स्टील बॉडी और मेश फ्रंट पैनल के साथ पेश किया गया है. यह अपग्रेडेबल डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसमें 8 यूजर-एसेसिबल PCIe स्लॉट्स शामिल हैं. कंपनी ने एक MPX मॉड्यूल स्टैंडर्ड भी बनाया गया है. जो PCIe और थंडरबॉल्ट 3 कनेक्टिविटी को कम्बाइन करता है. इसे कूलिंग के लिए डिजाइन किया गया है. यह 8-कोर 3.5 गीगाहर्ट्ज इंटल जिओन प्रोसेसर (12 कोर, 16 कोर, 24 कोर और 28 कोर) के साथ आता है. इसमें 1.5 टीबी तक की मेमोरी दी गई है. यूजर्स इसमें 2 MPX मॉड्यूल्स तक कंफीगर कर सकते हैं.

हर MPX मॉड्यूल में AMD Radeon Vega II GPU शामिल हैं. हर Mac Pro में 1400W पावर सप्लाई और दो 2टीबी PCIe SSDs दी गई हैं। इसमें Apple की T2 सिक्योरिटी चिप भी शामिल है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें थंडरबोल्ट 3, यूएसबी टाइप-ए, ड्यूल 10 गीगाबाइट इथरनेट पोर्ट्स, वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 5 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. पुराने वेरिएंट का Apple MAC Pro को खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर आपको कई डील्स मिल सकती हैं. यहां से आप इन्हें कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं. यह 32 इंच के 6K रेटीना मॉनिटर के साथ पेश किया गया है. यह 1000nits की डिस्प्ले ब्राइटनेस, 1600nits तक की पीक ब्राइटनेस और 1,000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो के साथ आता है. Apple इसे एक्सट्रीम डायनेमिक रेंज का नाम दे रहा है. कंपनी ने दावा किया है कि यह डिस्प्ले ट्रू 10-बिट कलर और सुपर-वाइड व्यूइंग एंगल के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत 4999 डॉलर है। वहीं, इसके एंटी-ग्लेयर ऑप्शन की कीमत 5000 डॉलर है. वहीं, प्रो स्टैंड की कीमत इसके डीटैचेबल 999 डॉलर तय की गई है.

Share it
Top