Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > अब Hike ऐप से बुक कर सकेंगे Ola कैब, हुई साझेदारी

अब Hike ऐप से बुक कर सकेंगे Ola कैब, हुई साझेदारी

अब Hike ऐप से बुक कर सकेंगे Ola कैब, हुई साझेदारी

घरेलू मैसेजिंग सर्विस...Editor

घरेलू मैसेजिंग सर्विस प्रोवाइडर Hike ने आज Ola के साथ साझेदारी की घोषणा की. यानी अब आप भारत के 110 शहरों में Hike ऐप के जरिए ओला कैब या ऑटो बुक कर सकते हैं. साथ ही भुगतान भी Hike वॉलेट या कैश के जरिए किया जा सकता है.

कंपनी ने एक स्टेटमेंट में बताया कि इसके तहत ओला बुकिंग पर मिलने वाले विभिन्न कैशबैक ऑफर हाइक यूजर्स के वालेट में सीधे आ जाएंगे. इस राशि का उपयोग वह बाद में डिजिटल भुगतान करने में कर सकते है.
भाषा की खबर के मुताबिक, इस बारे में हाइक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कविन भारती मित्तल ने कहा, 'हाइक यूजर्स के लिए टैक्सी और ऑटो बुक करना आसान बनाने के लिए हम ओला से ये साझेदारी करके बहुत खुश हैं. भारत में किसी मैसेजिंग ऐप ने पहली बार ये सेवा शुरू की है. इसके लिए ओला पर अलग से लॉगइन भी नहीं करना होगा और भुगतान सीधे हाइक वॉलेट से हो जाएगा.'
हाइक ऐप के जरिए ओला कैब बुक करने के अलावा यूजर्स 3000 से भी ज्यादा ऑपरेटर्स के साथ बस टिकट बुक करना, बिजली बिल भरना, गैस के बिल का भुगतान करना, DTH के बिल देना और 60 से ज्यादा ऑपरेटरों के लैंडलाइन बिल के भुगतान करना जैसे काम कर सकते हैं.

Tags:    
Share it
Top