Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > सैमसंग ने लॉन्च किया 'QLED 8K टीवी, हैरान रह जाएंगे कीमत जानकर...

सैमसंग ने लॉन्च किया 'QLED 8K टीवी, हैरान रह जाएंगे कीमत जानकर...

सैमसंग ने लॉन्च किया QLED 8K टीवी, हैरान रह जाएंगे कीमत जानकर...

उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद...Editor

उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना सबसे महंगा अत्याधुनिक क्यूएलईडी 8 के टेलीविजन लाँच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 60 लाख रुपये तक है।

कंपनी ने कहा कि क्यूएलईडी 8 के टीवी के साथ ही क्यूएलईडी सीरीज में 43 इंच से लेकर 82 इंच में कुल मिलाकर इस वर्ष 12 मॉडल पेश किये जा रहे हैं जिसकी कीमत 94,900 रुपये से लेकर 7,49,900 रुपये तक है। कंपनी ने यहां कहा कि क्यूएलईडी 8 के टीवी अल्ट्रा प्रीमियम श्रेणी के टेलीविजन है जो 4 के यूएचडी टीवी के रिजलूशन की तुलना में चार गुना अधिक और फुल एचडी टीवी की तुलना में 16 गुना अधिक रिजलूशन वाला है। इसमें 8 के एआई अपस्केलिंग और 8के क्वांट्म प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जो 2 के और 4 के कंटेंट को 8 के में त्वरित परिवर्तित करता है। यह टेलीविजन चार आकार के लाँच किये गये हैं जिसमें 98 इंच, 82 इंच, 72 इंच और 65 इंच शामिल है। इसमें 3.3 करोड़ पिक्सल है। कंपनी ने कहा कि 98 इंच वाले क्यूएलईडी 8 के टीवी की कीमत 59,99,900 रुपये है और यह टीवी आर्डर पर तैयार किया जायेगा। इसी तरह से 75 इंच वाले क्यूएलईडी 8 के टीवी की कीमत 10,99,900 रुपये और 82 इंच वाले क्यूएलईडी 8 के टीवी की कीमत 16,99,900 रुपये है। 65 इंच क्यूएलईडी 8 के टीवी को जुलाई में लाँच किया जायेगा और उसी समय उसकी कीमत भी बतायी जायेगी।

Share it
Top