Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > मोबाइल वॉलेट कंपनियों ने RBI के इस फैसले का स्वागत किया

मोबाइल वॉलेट कंपनियों ने RBI के इस फैसले का स्वागत किया

मोबाइल वॉलेट कंपनियों ने RBI के इस फैसले का स्वागत किया

अमेजन पे और मोबिक्विक जैसी...Editor

अमेजन पे और मोबिक्विक जैसी मोबाइल वॉलेट सर्विस चलाने वाली कंपनियों ने कहा कि 'अपने ग्राहक को जानिए' (KYC) नियमों को लागू करने की मियाद को बढ़ाने जाने से यूजर्स पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा है कि इस कदम से भारत की वित्तीय समावेशी पहल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

समयसीमा को छह महीने के लिए बढ़ाया था

गौरतलब है कि ई-वॉलेट कंपनियों को राहत देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने 'अपने ग्राहक को जानो' (केवाईसी) नियमों का पालन करने के लिए समयसीमा को छह माह के लिए बढ़ा दिया. इस नियम का पालन कंपनियों को प्रीपेड भुगतान सेवा का उपयोग करने के लिए करना है. इससे पहले कंपनियों को यह काम 28 फरवरी तक पूरा करना था.

मोबिक्विक की को-फाउंडर और निदेशक उपासना टाकू ने कहा कि समयसीमा बढ़ाने से उपभोक्ताओं के लिए केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कंपनी को अधिक समय मिल जाएगा. भारतीय भुगतान परिषद के चेयरमैन विश्वास पटेल ने कहा कि समयसीमा बढ़ाने से कंपनियों को अनुपालन की रणनीति पर काम करने का वक्त मिल जाएगा.

अमेजन पे का संचालन करने वाली अमेजन ने कहा है कि केवाईसी के लिए समयसीमा बढ़ाये जाने से ग्राहकों पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Share it
Top