Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > कंपनी की तरफ से Redmi Note 5 Pro की कीमत में भारी कमी,

कंपनी की तरफ से Redmi Note 5 Pro की कीमत में भारी कमी,

कंपनी की तरफ से Redmi Note 5 Pro की कीमत में भारी कमी,

चीन की स्मार्टफोन निर्माता...Editor

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपने 5 साल पूरे होने पर ग्राहकों को 5 सरप्राइज देने का वादा किया था. जिसके चलते अब अपने वादे पर कायम रहते हुए कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज दिया है. कंपनी ने भारत में रेडमी नोट 5 प्रो के दामों में भारी कमी करते हुए पहला वादा पूरा किया है. शाओमी 2019 के शुरुआत से ही कई मोबाइल के दामों में कमी कर चुकी है. अभी कुछ दिन पहले ही कंपनी ने Mi A2 के दामों में भी कटौती की थी. दाम में कमी के बाद रेडमी नोट 5 प्रो अब 12,999 का मिलेगा जबकि इसका दूसरा वर्जन 13,999 में ग्राहको के लिए उपलब्ध होगा.

Xiaomi लॉन्च करेगी सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 3000 रुपये हो सकती है कीमत

आप यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफार्म पर खरीद सकते हैं. नई कीमत लागू होने के बाद ग्राहकों को 4GB के साथ 64GB वाला वेरिएंट Redmi Note 5 Pro अब 12,999 का मिलेगा, जबकी इससे पहले इसकी कीमत 15,999 रुपये थी. वहीं 6GB के साथ 64GB वाला वेरिएंट अब 13,999 में खरीद सकते हैं, जबकी पहले इसकी कीमत कंपनी ने 17,999 रुपये थी.

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी ने इस स्मार्टफोन को मिड 2018 में भारत में लॉन्च किया था, लेकिन आज भी यह फोन भारत में ग्राहकों की पहली पसंद है. लगभग एक साल बाद भी इस मोबाइल के ग्राहक कम नहीं हुए हैं. आज भी परफार्मेंस के मामले में यह नए फोन्स को टक्कर देता है. रेडमी नोट 5 प्रो 5.99 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है. कंपनी ने बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 और 5 मेगापिक्सल के साथ ड्युल कैमरा सेटअप दिया है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कंपनी ने अपने इस फोन में 4.0 का ब्यूटी फीचर भी दिया है.

Xiaomi के साथ बिजनेस का मौका, 10 लाख से भी कम में शुरू करें Mi स्टोर

रेडमी नोट 5 प्रो स्नैपड्रैगन 636 के साथ Android Nougat 7.1.2 पर चलता है. हाल ही में कंपनी ने इसमें Android 8.1 Oreo और MIUI 10 का लेटेस्ट अपडेट भी दिया है. यह फोन 64 GB मेमोरी के साथ आता है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 256 GB तक बढ़ा सकते हैं. रेडमी नोट 5 प्रो का यह फोन क्रोनिंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आता है. शाओमी ने हैवी यूजर को ध्यान में रखते हुए इसमें 4000 mAh की नॉन रिमूवल बड़ी बैटरी भी दी है.

Share it
Top