FLIPKART MOBILE BONANZA SALE : स्मार्टफोन पर 13 हजार रु की महाछूट साथ ही हजारों का एक्सचेंज ऑफर

कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट एक बार फिर से अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार सेल लाने वाली है. बता दें कि Flipkart Mobile Bonanza नाम से शुरू होने वाली यह सेल कई स्मार्टफोन पर भारी छूट देंगी. इसकी शुरुआत 19 नवंबर से होगी. जहां इसका समापन 22 नवंबर तक हो जाएगा. सेल के दौरान फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज जैसे कई ऑफर भी मिलेंगे.........
Asus Zenfone 5Z
आसुस के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन जेनफोन 5जेड को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज पर आप खरीद पाएंगे. आपको बता दें की इस पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. अतः इस तरह छूट के बाद Asus Zenfone 5Z को 31,999 रुपये में बेचा जाएगा. अभी यह 36,999 रुपये में बेचा जाता है.
Nokia 8 Sirocco
नोकिया के सबसे अलग स्मार्टफोन में शामिल नोकिया 8 सिरक्को की कीमत में हाल ही में 13,000 रुपये की कटौती की गई है. इसे 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब कीमत में कटौती के बाद यह हैंडसेट 36,999 रुपये में बेचा जाने वाला है. बता दें की इस सेल में इन दो स्मार्टफोन के अलावा और भी की स्मार्टफोन आपको भारी मात्रा में छूट के साथ मिलेंगे.