Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > JIO का नंबर इस्तेमाल करते हैं तो याद कर लें ये दो कोड, मुश्किल समय में होगा बड़ा फायदा

JIO का नंबर इस्तेमाल करते हैं तो याद कर लें ये दो कोड, मुश्किल समय में होगा बड़ा फायदा

JIO का नंबर इस्तेमाल करते हैं तो याद कर लें ये दो कोड, मुश्किल समय में होगा बड़ा फायदा

अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल...Editor

अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। इससे आपको कई फायदें होंगे।


जी हां, हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप कहीं बिना नेटवर्क वाली जगह पर फंस जाएं या बैटरी खत्म हो जाए तो आप अपने नंबर की कॉल दूसरे नंबर पर डायवर्ट कर सकते हैं।


इसके लिए आपको बस एक काम करना होगा। इसके लिए जियो ने दो सीक्रेट कोड दिए हैं। इससे आप आसानी ये काम कर सकेंगे।

जैसे आपका नंबर है (2222222222) । आप इस नंबर को (3333333333) पर डायवर्ट करना चाहते हैं तो आपको *409* लिखना होगा। इसके बाद वह नंबर लिखेंगे जिस पर आप कॉल को डायवर्ट करना चाहते हैं।

जियो रिटेलर सुमित ने बताया कि, जैसे ही आप कॉल करेंगे तो दूसरी तरफ से कंप्यूटर की आवाज आएगी। इस पर सुनाई देगा कि, पहुंच से बाहर होने या फोन बंद होने तक के लिए आपकी कॉल फॉर्वर्डिंग सक्रिय है। मतलब अब आपके जियो के नंबर पर आने वाली सभी कॉल दूसरे नंबर पर जाएंगी।

वहीं, जब आपका काम हो जाए तो अपने फोन से *410 डायल करें। इसके बाद आपकी कॉल फारवर्डिंग बंद हो जाएगी और फिर से आपकी कॉल जियो के नबंर पर आने लगेगी।

Tags:    
Share it
Top