Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > Lexus LS 500h भारत में लॉन्च, कीमत 1.77 करोड़ से शुरू

Lexus LS 500h भारत में लॉन्च, कीमत 1.77 करोड़ से शुरू

Lexus LS 500h भारत में लॉन्च, कीमत 1.77 करोड़ से शुरू

जापान की ऑटोमेकर कंपनी Lexus...Editor

जापान की ऑटोमेकर कंपनी Lexus ने भारत में अपनी फ्लैगशिप कार LS 500h लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 1.77 करोड़ रुपए रखी है। कार के लग्जरी वैरिएंट की कीमत 1.77 करोड़, अल्ट्रा लग्जरी वैरिएंट की कीमत 1.82 करोड़ रुपए और डिस्टिंक्ट वैरिएंट की कीमत 1.93 करोड़ रुपए है। भारत में यह Lexus की चौथी हाईब्रिड कार है और जल्द ही और भी मॉडल्स आने वाले हैं। कंपनी ने कुछ समय पहले ही हाईब्रिड इंजन के साथ NX 300h लॉन्च की थी।


कार का इंजन और फीचर्स
कार में 3.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए 310.8kV की लीथियम आयन बैटरी लगी है। कंपनी के मुताबिक, लेक्सस की यह कार 15.38 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह 5.4 सेकेंड में ही 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 28-तरफ एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट, एयर सस्पेंशन, सीटों में मसाज फंक्शन, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस स्टाइलिश सेडान कार में एलईडी हेडलैंप, 20 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं।

Tags:    
Share it
Top