Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > Motorola E5 सीरीज के 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

Motorola E5 सीरीज के 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

Motorola E5 सीरीज के 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। लेनेवो...Editor

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। लेनेवो ने मोटो G6 सीरीज के लॉन्च के साथ ही मोटो E5 सीरीज के 3 नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। इन तीन नए स्मार्टफोन में Moto E5, Moto E5 Plus और Moto E5 Play शामिल हैं।

Moto E5, E5 Plus, E5 Play की कीमत:
मोटो E5 की कीमत 149 यूरो (करीब 12,000 रुपये) है। जबकि मोटो E5 Plus की कीमत 169 यूरो (करीब 13,700 रुपये) है। मोटो E5 Play की कीमत का कंपनी ने अभी तक खुलासा नहीं किया है। इसके साथ ये स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होंगे और इनकी क्या कीमत होगी, इसकी भी कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
फीचर्स:
Moto E5 Plus:
मोटो E5 Plus में 6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्युशन 720x1440 पिक्सल है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक 15 मिनट के चार्ज पर फोन से 6 घंटे तक का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन को ब्लैक, मिनरल ब्लू, फ्लैश ग्रे और फाइन गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है।
Moto E5:
मोटो E5 में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन 1.4GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है। फोन में 2जीबी की रैम है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन सिंगल और ड्यूल सिम वेरियंट्स में मिलेगा।
Moto E5 Play:
मोटो E5 Play में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। फोन 2जीबी की रैम और 16 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 425/427 प्रोसेसर मिलेगा। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला
सैमसंग गैलेक्सी J7 Duo:
फोन में 5.5 इंच का एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले है। डिवाइस 1.6GHz ओक्टा-कोर SoC पर रन करता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8 पर काम करता है। फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। जबकि, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सभी कैमरा सेंसर्स f/1.9 अपर्चर सपोर्ट करते हैं। सैमसंग का दावा है की इससे लो-लाइट में बेहतर फोटोग्राफी की जा सकेगी। सिक्योरिटी के लिए फोन में होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। फोन में एक नया फीचर भी दिया गया है जिसका नाम है एप पेयर बिल्ट-इन। इससे यूजर्स दो एप पर एक ही समय में एक-साथ काम कर पाएंगे। कंपनी ने भारतीय बाजार में फोन की कीमत 16,990 रुपये रखी है।
नोकिया 6 (2018):
नोकिया 6 (2018) में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रगन 630 प्रोसेसर पर रन करता है। नोकिया 6 (2018) एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। फोन में 3जीबी की रैम और 32जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की चार्जिंग के लिए टाइप C यूएसबी पोर्ट दी गई है। नोकिया 6 (2018) की कीमत 16,999 रुपये है।



Tags:    
Share it
Top