Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > Oppo A71 (2018) हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo A71 (2018) हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo A71 (2018) हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

ओप्पो ने ओप्पो ए71 का Oppo A71...Editor

ओप्पो ने ओप्पो ए71 का Oppo A71 (2018) वेरियंट पेश पाकिस्तान में लॉन्च किया है, हालांकि भारत में इसके लॉन्च होने की अभी कोई खबर नहीं है। बता दें कि ओप्पो ए71 को कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था। फोन के 2018 वेरियंट की कीमत 19,899 पाकिस्तानी करेंसी यानी करीब 11,400 रुपये होगी और यह फोन गोल्ड एवं ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।


Oppo A71 (2018) की स्पेसिफिकेशन
Oppo A71 (2018) में 5.2 इंच की HD TFT डिस्प्ले, डुअल सिम सपोर्ट, 1.8 गीगाहर्ट्ज का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज होगी जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ AI बेस्ड ब्यूटिफिकेशन मोड मिलेगा। फोन में 3000mAh की बैटरी और एंड्रॉयड नूगट 7.1 है। बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए ओप्पो ए71 में मीडियाटेक का प्रोसेसर था। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, माइक्रो-USB और 3.5mm का हेडफोन जैक है।

Tags:    
Share it
Top