Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > Realme U1 के लिए नहीं करना होगा इंतजार, कभी भी खरीद सकेंगे यह वेरियंट

Realme U1 के लिए नहीं करना होगा इंतजार, कभी भी खरीद सकेंगे यह वेरियंट

Realme U1 के लिए नहीं करना होगा इंतजार, कभी भी खरीद सकेंगे यह वेरियंट

रियलमी ने हाल ही में भारत में...Editor

रियलमी ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी यू1 लांच किया था। रियलमी यू1 कंपनी का यू सीरीज के तहत पहला स्मार्टफोन है, साथ ही यह मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। रियलमी यू1 (रिव्यू) की बिक्री अमेजॉन इंडिया से फ्लैश सेल के तहत हो रही है लेकिन अब इस फोन का 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 17 दिसंबर से ओपन सेल में मिलेगा यानि इस फोन को आप कभी भी खरीद सकेंगे।

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो P70 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एआरएम जी72 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा।

Realme U1 की इनबिल्ट स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। Realme U1 में 6.3 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 2340x1080 और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर आपको 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा।

इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला और दूसरा 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर वाला है। दोनों कैमरे के साथ आपको फ्लैश लाइट मिलेगी। फ्रंट में आपको डिस्प्ले की लाइट मिलेगी। इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसमें सोनी IMX576 सेंसर है और इस लेंस का अपर्चर f/2.0 है।

फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 2A का चार्जर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो सिम कार्ड के साथ एक मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।

Realme U1 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,499 रुपये है। फोन के साथ कंपनी ने नया कवर भी पेश किया जिसकी कीमत 499 रुपये है। फोन के साथ जियो की ओर से 5,750 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।

Tags:    
Share it
Top