Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > Redmi 7 वाटरड्रॉप नॉच फीचर और बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च,

Redmi 7 वाटरड्रॉप नॉच फीचर और बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च,

Redmi 7 वाटरड्रॉप नॉच फीचर और बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च,

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी...Editor

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने बजट स्मार्टफोन Redmi सीरीज के अगले स्मार्टफोन Redmi 7 को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के साथ ही भारत में पिछले दिनों लॉन्च हुए Redmi Note 7 Pro को भी चीन में लॉन्च किया है। Redmi 7 को हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर स्पॉट किया गया था। इसके कुछ फीचर्स भी पहले से ही लीक हो चुके थे। इस स्मार्टफोन को अपने सीरीज के पिछले स्मार्टफोन्स की तरह ही बजट रेंज में लॉन्च किया गया है।Redmi 7 की संभावित कीमतRedmi 7 को 2GB, 3GB और 4GB रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट (2GB) को चीन में CNY 699 (लगभग 7,100 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, फोन के 3GB वेरिएंट को CNY 799 (लगभग 8,200 रुपये) में, जबकि इसके 4GB वेरिएंट को CNY 999 (लगभग 10,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन ड्रीम ब्लू, चार्म नाइट रेड और ब्राइड ब्लैक कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। Redmi Note 7 Pro को भी आज चीन में लॉन्च किया गया है। इस फोन को पहले ही भारत में लॉन्च किया जा चुका है। भारत में इस स्मार्टफोन की पहली सेल पिछले दिनों आयोजित की गई थी। इसकी अगली सेल 20 मार्च को आयोजित की जाएगी।Redmi 7 के संभावित फीचर्सफोन के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन 2GB और 3GB रैम वेरिएंट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन के बैक के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। फोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक, पर्पल रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च हो सकता है।Redmi Note 7 Pro के फीचर्सइसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। Redmi Note 7 Pro में दो मेमोरी वेरिएंट्स 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज दी गई है। फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI10 यूजर इंटरफेस पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल दिया गया है, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। Redmi Note 7 Pro के एक्सेसरीज खरीदें यहां।

Share it
Top