Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > VIVO IQOO का पहला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 32 हजार रु से शुरू

VIVO IQOO का पहला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 32 हजार रु से शुरू

चीन की दमदार स्मार्टफोन कंपनी...Editor

चीन की दमदार स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने सब-ब्रैंड iQOO को भी बाजार में उतर दिया है और इसका पहला स्मार्टफोन चीन में लॉन्च भी कर दिया गया है. बता दें कि Vivo iQOO smartphone में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और फोटोग्राफी के लिए फोन में 4 कैमरे मिलेंगे.कीमत की बात की जाए तो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 32,000 रुपये रखी तय हुई है और कंपनी ने इस हैंडसेट को 4 वेरिएंट में उतारा है. यह फोन ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा.

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स....

Vivo iQOO के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो आपको इस फोन में 6.41 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी. जहां इसका रेजॉलूशन 1080 x 2340 पिक्सल का होगा. साथ ही इसके अलावा कंपनी ने अपने पहले iQOO स्मार्टफोन में लेटेस्ट जेनरेशन के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर भी शामिल किया है. बैटरी की बात की जाए तो पावर की लिए इसमें आपको 4,000mAh की बैटरी मिलेगी.

फोटोग्राफी की बात की जाए तो कंपनी ने इस हैंडसेट को चार कैमरे के साथ पेश किया है. इसके रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं और फ्रंट में एक कैमरा मिलेगा. रियर कैमरे में 13 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

कीमत

इसके 6GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 2,998 युआन (करीब 32,000 रुपये) तय की है और इसके 8GB रैम वेरियंट को 128GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया हैं. जहां 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,298 युआन (करीब 35,000 रुपये) और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,598 युआन (करीब 38,000 रुपये) तय की है.

Share it
Top