Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > Vivo V11 की कीमत में हुई हमेशा के लिए कटौती, इसमें है 25MP का रियर कैमरा

Vivo V11 की कीमत में हुई हमेशा के लिए कटौती, इसमें है 25MP का रियर कैमरा

Vivo V11 की कीमत में हुई हमेशा के लिए कटौती, इसमें है 25MP का रियर कैमरा

वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन...Editor

वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन वीवो वी11 की कीमत में हमेशा के लिए कटौती कर दी है। वीवो वी11 को भारत में इसी साल सितंबर में 22,990 रुपये की कीमत पर लांच किया गया था, वहीं कटौती के बाद वीवो वी11 को 20,990 रुपये में खरीदा जा सकता है

खास बात यह है कि फ्लिपकार्ट पर 10 अक्टूबर से होने वाली बिग बिलियन डेज सेल में वीवो वी11 को नई कीमत पर खरीदा जा सकेगा, जबकि अमेजॉन पर यह फोन अभी ही 20,500 रुपये में मिल रहा है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें बेजललेस 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में डुअल रियर कैमरा है।

वीवो वी11 की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित फनटच ओएस 4.5 और 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है। वीवो वी11 में मीडियाटेक का हीलियो P60 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

वीवो वी11 में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। फोन में 3315mAh की बैटरी है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस और हेडफोन जैक मिलेगा।

Tags:    
Share it
Top