Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > XIAOMI MI A2 स्मार्ट फ़ोन के फीचर्स हुए लीक

XIAOMI MI A2 स्मार्ट फ़ोन के फीचर्स हुए लीक

XIAOMI MI A2 स्मार्ट फ़ोन के फीचर्स हुए लीक

स्मार्ट फ़ोन निर्माता कंपनी...Editor

स्मार्ट फ़ोन निर्माता कंपनी शाओमी के नए फोन Mi A2 का इंतज़ार तो लोग पहले से ही था. अब Mi A2 के इस फ़ोन को लेकर फिर से बाज़ार में चर्चा शुरू हो गई है. दरसअल Xiaomi Mi A2 के फीचर एक वेबसाइट पर लीक हो गए हैं. Mi A2 फ़ोन A1 का अपग्रेट वेरियंट है. पिछले साल सितम्बर महीने में ये भारत में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत भारत में 14,999 रखी गई थी. अब Mi A2 फ़ोन के लीक होने के बाद से उम्मीद की जा रही है की फ़ोन को जल्दी बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.


पिछले हेंड सेट की तरह इसमें भी ड्यूल रियर कैमरा है. कैमरा फ़ोन में बैक साइड में वर्टिकल लगा हुआ है. फोन को पावर देने के लिए 2910 एमएएच की बैटरी लगी होगी. इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे. लीक हुए फ़ोन के फोटो में फ़ोन का रेड कलर सामने आया है लकिन फ़ोन और भी कई कलर वेरियंट में नजर आएगा. Xiaomi Mi A2 ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. मतलब Xiaomi Mi A2 जल्द बाजार में बिकने के लिए आ सकता है.

Tags:    
Share it
Top