Home > विदेश > सूखे की मार झेल रहे ऑस्‍ट्रेलिया में हजारों मछलियों की मौत, दोबारा हुई घटना

सूखे की मार झेल रहे ऑस्‍ट्रेलिया में हजारों मछलियों की मौत, दोबारा हुई घटना

सूखे की मार झेल रहे ऑस्‍ट्रेलिया में हजारों मछलियों की मौत, दोबारा हुई घटना

सूखे की मार झेल रहे पूर्वी...Editor

सूखे की मार झेल रहे पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के एक प्रमुख नदी तंत्र में करीब एक लाख मछलियों की जान जाने के कुछ हफ्ते बाद ही हजारों और मछलियां मृत पाई गई हैं जिसके चलते अब पारिस्थितिक आपदा का खतरा मंडराने लगा है. अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

दो महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में इतनी बड़ी तादाद में मछलियों के मारे जाने की यह तीसरी घटना है. मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस बात की जानकारी होने के बाद वे सुदूरवर्ती पश्चिम न्यू साउथ वेल्स राज्य के एक छोटे से शहर मेनिन्डी के लिए रवाना हो गए.

यह कस्बा डार्लिंग नदी के पास स्थित है जो हजारों किलोमीटर फैले मुर्रे-डार्लिंग नदी तंत्र का हिस्सा है जिसे देश के कृषि क्षेत्र की जीवनरेखा माना जाता है. मेनिन्डी के पर्यटन संचालक रॉब ग्रेगोरी ने बताया, ''काफी संख्या में छोटी (मृत) मछलियां मिली हैं, पिछली दो घटनाओं में भारी संख्या में बड़ी मछलियां पहले ही मारी जा चुकी हैं.''

Share it
Top