Home > विदेश > दुबई तट पर खड़े जहाज से गायब हुआ भारतीय नाविक, शिकायत दर्ज

दुबई तट पर खड़े जहाज से गायब हुआ भारतीय नाविक, शिकायत दर्ज

दुबई तट पर खड़े जहाज से गायब हुआ भारतीय नाविक, शिकायत दर्ज

एक युवा भारतीय नाविक दुबई तट...Editor

एक युवा भारतीय नाविक दुबई तट पर खड़े एक जहाज से लापता हो गया. मंगलवार को मीडिया में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार वह नौ मार्च से लापता है. गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार 23 वर्षीय जगदीश्वर राव पिछले साल सितंबर में एक नाविक के तौर पर संयुक्त अरब अमीरात आया था. वह यहां एमिरेट्स शिपिंग एलएलसी द्वारा उपलब्ध कराए गए वीजा पर आया था.

खबर के अनुसार नौ मार्च को राव के दोस्त दिलीप कुमार ने आंध्र प्रदेश में उसके घर पर फोन कर सूचना दी कि राव जहाज से लापता है. कुमार, राव के साथ एक ही जहाज पर काम करते हैं. गल्फ न्यूज ने यह खबर दुबई की एक कंपनी में स्वास्थ्य सुरक्षा प्रबंधक के तौर पर काम करने वाले डी. रामू के हवाले से दी है. रामू उसकी कंपनी में काम करते हैं जहां राव के पिता श्रीनिवास एक वेल्डर के तौर पर कार्यरत हैं.

रामू ने बताया कि इस संबंध में शिकायत दर्ज करा दी गयी है. वहीं दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास भी इस मामले पर स्थानीय प्राधिकारियों के साथ संपर्क में है.

Tags:    
Share it
Top