Home > विदेश > जापान के साथ नए बिजनेस करार पर बोले ट्रंप, दोनों देशों के बीच होगा निष्पक्ष कारोबार

जापान के साथ नए बिजनेस करार पर बोले ट्रंप, दोनों देशों के बीच होगा निष्पक्ष कारोबार

जापान के साथ नए बिजनेस करार पर बोले ट्रंप, दोनों देशों के बीच होगा निष्पक्ष कारोबार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड...Editor

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के साथ निष्पक्ष कारोबार का वादा किया है। जापान की चार दिवसीय यात्रा की शुरुआत करते हुए शनिवार को ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब इस एशियाई देश के साथ कारोबार को थोड़े और वाजिब स्तर पर ले जाना चाहता है।

हालांकि उन्होंने इस मौके पर जापान को अब तक मिले कारोबारी फायदे का भी जिक्र किया। जापान की टोयोटा, होंडा और निसान समेत कुछ बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, 'जापान को वर्षो तक बड़ा फायदा मिलता रहा। लेकिन यह ठीक ही है। शायद इसी वजह से आप हमें अब तक इतना पसंद करते रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि जापान के साथ नए करार से दोनों देशों के बीच कारोबारी असंतुलन थोड़ा कम होगा और अमेरिका से इस देश को हो रहे निर्यात में आ रही बाधाएं दूर होंगी। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों के दौरान ही हम कुछ और बड़ी घोषणाएं करेंगे। बता दें कि चार दिनों की इस यात्रा में ट्रंप का जापान के प्रधानमंत्री के साथ गोल्फ खेलने जैसे कई कार्यक्रम भी हैं।

Share it
Top