Home > विदेश > मैक्सिको की कार्रवाई के बाद आव्रजकों की संख्या में आई एक तिहाई से भी ज्यादा की कमी

मैक्सिको की कार्रवाई के बाद आव्रजकों की संख्या में आई एक तिहाई से भी ज्यादा की कमी

मैक्सिको की कार्रवाई के बाद आव्रजकों की संख्या में आई एक तिहाई से भी ज्यादा की कमी

कियूदाद हिदाल्गो: मैक्सिको के...Editor

कियूदाद हिदाल्गो: मैक्सिको के रास्ते अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करने वाले आव्रजकों के खिलाफ कार्रवाई के सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं.

मैक्सिको द्वारा सीमाओं पर 6,000 नेशनल गार्ड्स की तैनाती के बाद अमेरिकी सीमा तक पहुंचने वाले आव्रजकों की संख्या में एक तिहाई से भी ज्यादा की कमी आयी है.

मैक्सिको के एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि तीन सप्ताह पहले तक रोजाना अमेरिकी सीमा पर 4,200 आव्रजक पहुंच रहे थे, लेकिन कार्रवाई के बाद अब रोज महज 2,600 लोग पहुंच रहे हैं.

मैक्सिको की सरकार ने सोमवार को कहा कि वह 6,000 नेशनल गार्ड्स को उत्तरी और अन्य सीमाओं पर तैनात करेगा. इससे पहले सरकार लगातार कह रही थी कि इन सुरक्षा बलों को दक्षिणी सीमा पर तैनात किया जाएगा.

Tags:    
Share it
Top