Home > विदेश > बौद्ध शिक्षकों के यौन उत्पीड़न की बात 1990 से जानता हूं: दलाई लामा

बौद्ध शिक्षकों के यौन उत्पीड़न की बात 1990 से जानता हूं: दलाई लामा

बौद्ध शिक्षकों के यौन उत्पीड़न की बात 1990 से जानता हूं: दलाई लामा

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने...Editor

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने रविवार को कहा कि उन्हें बौद्ध शिक्षकों द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने की जानकारी 1990 से है और इस तरह के आरोप नए नहीं हैं. दलाई लामा ने नीदरलैंड की चार दिवसीय यात्रा के दौरान यह बात कही, जहां उन्होंने कथित तौर पर बौद्ध शिक्षकों के यौन उत्पीड़न का शिकार हुए लोगों से मुलाकात की. वह यौन उत्पीड़न के दर्जनों पीड़ितों की मांग पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिन्होंने यूरोप यात्रा के दौरान उनसे मिलने के लिए अर्जी दी की थी. पीड़ितों ने अपनी अर्जी में कहा कि वहां हमारे साथ दुष्कर्मकिया गया.

दलाई लामा ने शनिवार देर रात सरकारी टीवी चैनल एनओएस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं इन चीजों के बारे में पहले से जानता हूं इसमें कुछ भी नया नहीं है." उन्होंने कहा, "25 साल पहले किसी ने उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्र धर्मशाला में पश्चिमी बौद्ध शिक्षकों के लिए एक सम्मेलन में यौन उत्पीड़न के आरोपों का उल्लेख किया था."उन्होंने कहा जो लोग यौन शोषण करते हैं उन्हें बौद्ध शिक्षा की परवाह नहीं हैं.

दलाई लामा (83) धर्मशाला में निर्वासन में रह रहे हैं

Tags:    
Share it
Top