Home > विदेश > अफगानिस्तान का बड़ा सैन्य अभियान, सुरक्षा बलों ने 24 घंटे में मार गिराए 100 आतंकी

अफगानिस्तान का बड़ा सैन्य अभियान, सुरक्षा बलों ने 24 घंटे में मार गिराए 100 आतंकी

अफगानिस्तान का बड़ा सैन्य अभियान, सुरक्षा बलों ने 24 घंटे में मार गिराए 100 आतंकी

काबुल। अफगानिस्तान की रक्षा...Editor

काबुल। अफगानिस्तान की रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में अफगान सुरक्षा बलों ने देश में 100 आतंकी मार गिराए हैं। टोलो न्यूज ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी के हवाले से कहा कि लोगर, मैदान वर्डाक, हेल्मंड, नानगरहर, गजनी, कांडहर और फरयाब में एक सैन्य अभियान चलाया गया जिसमें इन आतंकियों को मार गिराया गया।

उन्होंने आगे बताया कि इस मौके पर कई हथियार भी बरामद किए गए। बता दें कि पिछले दो सप्ताह में काबुल में तीन बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिए जाने के बाद अफगान सेना की तरफ से ये सैन्य अभियान चलाया गया।

20 जनवरी से अब तक आतंकियों ने एक लग्जरी होटल, एक भीड़भाड़ वाले इलाके और काबुल स्थित सेना के परिसर में हमला किया था। जिसमें 130 से अधिक लोग मारे गए थे।

Tags:    
Share it
Top