Home > विदेश > चीन ने फिर दिखाई अमेरिका को आंख, दक्षिण चीन सागर में तैनात किए एसयू-35 लड़ाकू विमान

चीन ने फिर दिखाई अमेरिका को आंख, दक्षिण चीन सागर में तैनात किए एसयू-35 लड़ाकू विमान

चीन ने फिर दिखाई अमेरिका को आंख, दक्षिण चीन सागर में तैनात किए एसयू-35 लड़ाकू विमान

चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर...Editor

चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर पर रूसी निर्मित एसयू-35 लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया है, ताकि इस क्षेत्र में नेविगेशन की स्वतंत्रता और क्षेत्र में उड़ान भरने पर अमेरिकी हवाई और नौसैनिक गश्ती को चुनौती दी जा सके।


चीनी एयर फोर्स ने कहा कि चीनी वायु सेना ने हाल ही में दक्षिण चीन सागर में संयुक्त लड़ाकू गश्ती में भाग लेने के लिए अपने एसयू-35 लड़ाकू जेट विमानों को भेजा है।

दक्षिण अमेरिकी सागर पर उड़ानों की स्वतंत्रता और नेविगेशन के लिए अमेरिकी सेना समय-समय पर युद्धपोतों और वायुसेना जेट विमानों को भेज रही है क्योंकि चीन इस पर अपना सबसे अधिक दावा जताता रहा है। वहीं, वियतनाम, फिलीपींस, मलयेशिया, ब्रुनेई और ताइवान भी इस क्षेत्र पर अपना दावा जताता है।

Tags:    
Share it
Top