Home > लाइफस्टाइल > ये हैं पतले बालों को घना बनाने के टिप्स, बन जाएंगी अट्रैक्टिव

ये हैं पतले बालों को घना बनाने के टिप्स, बन जाएंगी अट्रैक्टिव

ये हैं पतले बालों को घना बनाने के टिप्स, बन जाएंगी अट्रैक्टिव

पतले बालों के कारण लड़कियां...Editor

पतले बालों के कारण लड़कियां काफी निराश रहती हैं. पतले बालों से उनका हेयर स्टाइल नहीं बनता और न ही किसी तरह से उन्हें सेट कर पाती हैं. पतले बालों से चेहरे का लुक भी अट्रैक्टिव नहीं लगता. लेकिन हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आये हैं जिससे आप अपने पतले बालों को घना बना सकते हैं. जी हाँ, अगर आप कहीं जा रही हैं और आपके बालों के लिए घना लुक होना ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है. तो अब आप अपने बालों को घने बालों वाला लुक आसानी से दे सकते है. आइये जाने कैसे.

* अगर आपके बाल पतले और सीधे हैं तो आप वेंट ब्रश के साथ आने वाले ब्लो ड्रायर की मदद से अपने बालों को वॉल्यूम दे सकती हैं.

* लेकिन अगर आपके बाल वेवी हैं तो वेंट ब्रश की जगह डिफ्यूजर ब्रश वाले ड्रायर चुनें.

* आप अपने हेयरस्टाइलिंग टूल में सेक्शन क्लिप, स्ट्रेटनिंग आयरन, ब्लो ड्रायर, टेल कोम्ब, वेल्क्रो रॉर्ल्स पैडल ब्रश, डीटेलिंग कोम्ब, राउंड थर्मल ब्रश ज़रूर शामिल करें.

* बालों को वॉल्यूम देने के लिए इन्हें धोने के बाद तौलिए की मदद से सुखा लें.

* अब इनपर थोड़ा सा हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करें और फिर एक ढीला नॉट बना लें.

* जब आपको लगे कि आपके बाल सुख गए हैं तो इन्हें खोल लें और फिर उंगुलियों की मदद से इन्हें सुलझा लें.

Share it
Top