Home > लाइफस्टाइल > मिल्क स्पा का मज़ा, अब घर पर ले सकते हैं, जानिए कैसे...

मिल्क स्पा का मज़ा, अब घर पर ले सकते हैं, जानिए कैसे...

मिल्क स्पा का मज़ा, अब घर पर ले सकते हैं, जानिए कैसे...

आज की इस प्यार और रोमांस सी...Editor

आज की इस प्यार और रोमांस सी भरी दुनिया में महिलाये अपनी सुंदर और कोमल त्वचा से हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है. अपनी स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए वो कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं.लेकिन आप मिल्क बाथ भी ले सकती हैं जिससे आपकी स्किन और भी कोमल बन सकती हैं. स्पा लेने से त्वचा खूरसूरत व स्वस्थ बनती है. तो आपको ये मिल्क स्पा बाथ कैसे तैयार करना है दूध पीना जितना आवश्यक और गुणकारी है उतना ही यह सुंदरता भड़ाने में सहायक है, इससे घर पर ही कमाल का स्पा किया जा सकता है. मिल्क स्पा से त्वचा हाइड्रेट होती है और त्वचा को सुंदर और कोमल बनाए रखने वाले प्राकृतिक तेल त्वचा में मौजूद रहते हैं.रोज-मिल्क स्पा-- 1 आधा कप दूध (सूखा या ताजा और फुल क्रीम)- 2 से 3 कप घर पर बना गुलाब जल - दूध और गुलाबजल को अच्छी तरह मिलाएं, चाहें तो कुछ गुलाब की पत्तियां स्पा वाटर में डाल लें और दो-तीन बूंद रोज ऑयल भी मिला सकते हैं.दूध और शहद स्पा-- 1 आधा कप दूध (सूखा या ताजा और फुल क्रीम)- एक चौथाई कप बेकिंग सोड़ा (इससे त्वचा साफ, कोमल और सौम्य बनती है)- एक चौथाई कप सेंधा नमक (मैग्नीशियम युक्त और आपकी त्वचा के लिए अच्छा है)- एक चौथाई कप कुनकुना शहद

Share it
Top