Home > प्रदेश > मध्य प्रदेश > सतना: SC/ST एक्ट में संशोधन के विरोध के दौरान पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां

सतना: SC/ST एक्ट में संशोधन के विरोध के दौरान पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां

सतना: SC/ST एक्ट में संशोधन के विरोध के दौरान पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री...Editor

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने कथित तौर पर लाठीचार्ज कर खड़ेद दिया. मुख्यमंत्री चौहान यहां भाजपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होने के लिये आ रहे थे. सपाक्स सामान्य, पिछड़ा, अल्पसंख्यक कल्याण समाज: के प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के सम्मेलन स्थल बीटीआई मैदान के पास रीवा रोड पर विरोध प्रदर्शन किया. सपाक्स समाज प्रदेश में आरक्षण व्यवस्था का विरोध करता है. सपाक्स समाज के कार्यकर्ताओं ने एससी:एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया.

वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ मुख्यमंत्री के विरोध में प्रदर्शन किया. सपाक्स के जिला अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने कहा कि एससी:एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सपाक्स कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने कहा, ''हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग किया.''

हालांकि पुलिस ने प्रदशनकारियों को खदेड़ने के लिये लाठीचार्ज करने से इंकार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक :एएसपी: गौतम सोलंकी ने कहा कि अवरोधक पार करने का प्रयास करने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया. सोलंकी ने कहा, ''हमने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज नहीं किया.''

पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने भी आज यहां विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, दूसरी ओर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजभान सिंह सोलंकी ने कहा कि पुलिस ने बल प्रयोग कर आंदोलन को दबाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा, ''हमने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया और इन उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है.'

Tags:    
Share it
Top