Home > देश > इलाज के बहाने ओमान से पत्नी को भेजा हैदराबाद, फिर व्हाट्सऐप पर दे दिया तलाक

इलाज के बहाने ओमान से पत्नी को भेजा हैदराबाद, फिर व्हाट्सऐप पर दे दिया तलाक

इलाज के बहाने ओमान से पत्नी को भेजा हैदराबाद, फिर व्हाट्सऐप पर दे दिया तलाक

पूरे देश में तीन तलाक जैसी...Editor

पूरे देश में तीन तलाक जैसी कुप्रथा से पीड़ित महिलाएं कोर्ट का रुख कर रही हैं और अपनी आवाज उठा रही हैं, इसके बावजूद देश में इस प्रथा का अंत नहीं हो रहा है. कभी मुस्लिम महिलाओं के पति उन्हें घर में तलाक दे रहे हैं तो कभी फोन पर, लेकिन हैरादाबाद में एक 29 वर्षीय महिला ने दावा किया है कि उसके पति ने उसे व्हाट्सऐप के जरिए तलाक दे दिया.

एक साल से ओमन में रह रही थी महिला

महिला ने कहा, 'मेरी शादी मई 2017 में ओमान में रहने वाले एक शख्स से हैदाराबद में हुई थी. शादी के बाद मैं अपने पति के साथ एक साल से ओमान में ही रह रही थी. वहां मैं गर्भवती हुई और एक बच्चे को भी जन्म दिया, लेकिन खराब सेहत के कारण उस बच्चे की तीन माह में ही मौत हो गई.'

महिला ने कहा, 'बच्चे की मौत के कुछ वक्त बाद इसी साल 30 जुलाई को मेरे पति ने मुझे हैदराबाद मां के पास इलाज के लिए भेज दिया. जब मैं यहां आ गई तो उन्होंने व्हाट्सऐप के जरिए मुझको तलाक दे दिया. '

सुषमा स्वराज से मांगी मदद

व्हाट्सऐप पर तलाक मिलने के बाद पीड़िता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है. पीड़िता का कहना है कि 12 अगस्त के बाद उसका पति न तो फोन उठा रहा है और न ही कोई जवाब दे रहा है, इसलिए वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इंसाफ के लिए मदद चाहती है.

Tags:    
Share it
Top