दवा की हड़ताल से न हों परेशान, यहां से ले सकते हैं अपनी जरूरत की दवाई

दवा की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ देशभर के दवा विक्रेताओं ने शुक्रवार (28 सितंबर) को दुकानें बंद करने की घोषणा की है. लेकिन अगर आपको दवा खरीदनी है तो ये जानना जरूरी है कि आखिर कौन सी दुकानें हैं जो खुली रहेंगी. इन दुकानों पर हड़ताल के बावजूद दवाएं मिल सकती हैं. हम आपको बताते हैं कि आज यदि आपको दवा की जरूरत हो आप कहां जाएं और आपको तुरंत दवा मिल जाए.
कहां से खरीदें दवाएं:
- आज दवा विक्रेताओं की हड़ताल के बावजूद सरकारी अस्पतालों में फार्मेसी खुली रहेंगी. इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों की भी अपनी फार्मेसी होती है, वहां जाकर दवा ले सकते हैं.
- जन औषधि केंद्र से भी दवाई खरीदी जा सकती है.
- हड़ताल के मद्देनज़र केमिस्ट एसोसिएशन ने भरोसा दिलाया है कि अस्पतालों की फार्मेसी को लेकर उनकी कोई लड़ाई नहीं है.
- देश के ज्यादातर हिस्सों ऑनलाइन मेडिसिन डिलीवरी की सुविधा मौजूद है. इसके विरोध में केमिस्ट हड़ताल पर हैं.
ई-फार्मेसी से हमारा काफी नुकसान : एसोसिएशन
ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) के संगठन सचिव और रिटेल डिस्ट्रब्यूटर्स केमिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप नांगिया ने कहा, 'एआईओसीडी ने ज्ञापनों के माध्यम से प्रशसन और संबंधित विभागों से बार-बार अपील की है. इस मुद्दे की गंभीरता ई-फार्मेसी और ऑनलाइन दवाओं की अवैध बिक्री के ढेरों मामलों से जगजाहिर है.' उन्होंने कहा, 'एआईओसीडी पहले ही दो भारत बंद कर चुका है. यदि अपील पर सरकार का सकारात्मक जवाब नहीं आता है तो हमारे पास राष्ट्रव्यापी बंद के अलावा अन्य विकल्प नहीं होगा. 28 सितंबर को देशभर में दवा की दुकानें बंद रहेंगी.'