Home > देश > कोणार्क मंदिर के संरक्षण में लापरवाही को ले नवीन पटनायक ने केंद्र को लिखी चिट्ठी

कोणार्क मंदिर के संरक्षण में लापरवाही को ले नवीन पटनायक ने केंद्र को लिखी चिट्ठी

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन...Editor

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र से अपील की है कि वह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को कोणार्क के सूर्य मंदिर में कलात्मक नक्काशी वाले पत्थरों के स्थान पर सादे पत्थर लगाए जाने के मामले की जांच करने का निर्देश दे.

केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को लिखे एक पत्र में उन्होंने केंद्र सरकार से धरोहर के संरक्षण एवं बचाव के लिए उचित कदम उठाने को भी कहा है. पटनायक का यह पत्र मीडिया में आई एक खबर के बाद आया है जिसमें दावा किया गया कि मंदिर के मूल कलात्मक नक्काशी वाले करीब 40 फीसदी पत्थरों को हटा कर उनके स्थान पर सादे पत्थर लगा दिए गए हैं

मुख्यमंत्री ने कहा, "यह खबर हम सभी के लिए चिंता का विषय है." कोणार्क का यह सूर्य मंदिर वास्तव में भगवान सूर्य के रथ को जाहिर करता है. यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है.मुख्यमंत्री ने कहा है ''मुझे लगता है कि एएसआई को इस मंदिर पर अधिक ध्यान देना चाहिए.''

Tags:    
Share it
Top